सपना चौधरी के इस गाने के पीछे पागल हुए लोग, 20 करोड़ पहुंचने वाले हैं Views, देखें वीडियो

(Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के गाने) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लाखों-करोड़ों लोग उनके डांस (Sapna Choudhary Dance) के दीवाने है। हो भी क्यों नहीं.. सपना की डांस परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Dance Performance) इतनी जबरदस्त होती है कि लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते.. सपना के डांस स्टेप्स (Sapna Choudhary Dance Moves) भी इनते जबरदस्त होते है.. जिन्हें देख लोग उनके कायल हो जाते है। सपना चौधरी का एक वीडियो (Sapna Choudhary Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना सिर पर दुपट्टा ढक कर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद है.. इसके अलावा, उनके ठुमके लोगों को तालियां और सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर देते है।
वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) 'गजबन पानी ने चली' (Gajban paani ne chali) गाने पर डांस कर रही है। सबसे पहले बात करते है लुक की.. वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Looks) ने पिंक सूट सलवार पहना हुआ है। जिसमें वो काफी खूबसूरत (Sapna Choudhary Looks) लग रही है.. वहीं उनके कान की बालियां लोगों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित कर रही है। इसके अलावा, हेयर स्टाइल (Sapna Choudhary Hair Stlye) ने उनके लुक में जान डाल दी है। सूट के साथ लंबी चोटी में वो बेहद सुंदर लग रही है। डांस की बात करें तो उनके डांस मूव्स देख लोग खुद थिरकने लगते है। फैन फोलाइंग (Sapna Choudhary Fans) का अंदाजा आप वीडियो में लोगों की संख्या को देखर कर लगा सकते हो। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 195,086,833 व्यूज मिला है. जल्द ही गाने को 20 करोड़ बार देखा जा सकता है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। यूं तो सपना चौधरी हरियाणवी डांसर (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) और देसी क्वीन (Desi Queen Sapna Choudhary) के नाम से पॉपुलर है. लेकिन जो भी सपना चौधरी का डांस देख ले तो वो भी बॉलीवुड को भूल जाए। सपना चौधरी ने अपना करियर (Sapna Choudhary Career) बतौर डांसर शुरू किया था। उन्होंने (Sapna Choudhary Films) बॉलीवुड में फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से डेब्यू किया था। बेशक उनकी ये फिल्म सफलता के आसमान को न छू सकी, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग (Sapna Choudhary Acting) को खूब सराहा गया। सपना चौधरी के करियर को उस वक्त पंख लगे जब वो बिग बॉस (Sapna Choudhary Bigg Boss) में आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS