Sapna Choudhary ke Gana: सपना के हॉट डांस स्टेप्स देखकर लगी लोगों की भीड़ , स्टेज पर पहुंच गये लोग वायरल हुआ पुराना वीडियो

Sapna Choudhary ke Gana: सपना के हॉट डांस स्टेप्स देखकर लगी लोगों की भीड़ , स्टेज पर पहुंच गये लोग वायरल हुआ पुराना वीडियो
X
सपना के स्ट्रगल टाइम के इस वीडियो को देख चुके हैं 8 करोड़ से भी ज्यादा लोग, गाने पर झुम रहे लोग

देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है ऐसे में शादी समारोह से लेकर सभी प्रोग्राम पर पाबंदी है। इसके चलते किसी भी प्रोग्राम पर डीजे पर बने वाले (Sapna Cjoudhary Songs) सपना के गानों को लोग नहीं सुन पा रहे हैं, लेकिन उनके फैंस इस कमी को पूरा करने के लिए यूट्यूब पर सपना चौधरी के पुराने वीडियो डांस वीडियो खंगाल खंगाल कर देख रहे हैं। यही वजह है कि एक के बाद एक सपना के कई पुराने डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है तेरी आंख्या का यो काजल इस गाने पर डांस कर सपना चौधरी तेजी से हिट हुई थी। अब उनका यही स्ट्रगल वीडियो इन दिनों टिकटॉक पर चल रहा है। जिसे अब तक करोडों लोग देख चुके हैं।

सपना ने हरियाणा के साथ साथ Teri Aankha Ka Yo Kajal 'तेरी आख्या का यो काजल ' पर ठुमके लगा कर पूरी दुनियां को नचवाया है। उनका यह गाना ज्यादातर शादी और प्रोग्राम में भी बजते और लोगों को इस पर झुमते देखा गया है। आज से 3 साल पूर्व सपना चौधरी ने इस गाने पर डांस किया था। इस वीडियो में देख सकते हैं है कि गाने पर सपना के डांस स्टेप्स को देखकर लोगों की भीड एकत्र हो गई थी। इतना ही नहीं लोगों ने तालियां और सिटीयां बजाकर सपना का उत्साह वर्धन किया था। इस दौरान लोग स्टेज तक आ पहुंचे थे। सपना के डांस मूवमेंट्स को देखकर अक्सर उनके फैंस भी झटका खा जाते हैं।

सपना चौधरी का तीन साल पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। Teri Aankha Ka Yo Kajal 'तेरी आंख्या का यो काजल ' वीडियो डांस सॉन्ग को अब तक 8 करोड से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे 2018 में यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। जबकि सपना ने इस गाने पर 2017 में डांस किया है। लॉकडाउन के बीच सपना के इस फैमस गाने पर जमकर उनका डांस वीडियो देखा जा रहा है।

Tags

Next Story