Sapna Choudhary ke Gane: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के इस गाने में मचाया धमाल, अब तक देख चुके हैं 20 करोड़ लोग

Sapna Choudhary ke Gane: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के इस गाने में मचाया धमाल, अब तक देख चुके हैं 20 करोड़ लोग
X
लॉकडाउन के बीच लोग घर में देख सपना चौधरी के 'गजब मन पानी न चाली' गाने का डांस वीडियो । यूट्यूब पर करोड़ों पहुंचे वीडियो के व्यूज

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी वैसे तो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब लोग (Sapna Choudhary) सपना चौधरी का नाम सुनते ही उनको पहचान लेते हैं। चाहे फिर वो पंजाब, बिहार, दिल्ली हरियाणा और देश के अन्य दूसरे राज्यों में से ही क्यों न हो। इसकी वजह सपना चौधरी का डांस के साथ ही उनका बिग बॉस में आकर धमाकेदार पारी खेलना है। अब वह सेलिब्रिटी हो चुकी है। इसी के चलते सपना चौधरी की कोई भी वीडियो एक ही दिन में लाखों तक पहुंच जाती है।

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भी घरों में बंद लोग सपना चौधरी के गजबन पानी ने चाली गाने पर उनका धमाकेदार (Dance Video) डांस वीडियो देख रहे हैं। यही वजह है कि उनका यू ट्यूब पर गाना अब तक 20 करोड से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं। सपना के इस गाने को हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी (Vishvajeet Choudhary) ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल मुकेज जाजी ने लिखे है और संगीत अमन जाजी ने दिया है।

सपना चौधरी के यह सॉन्ग आते ही हिट हो गया था। शादी से लेकर हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी तमाम आयोजनों में गजबन पानी न चाली सॉन्ग चलता दिखाई दिया है। इतना ही नहीं गाने पर सपना चौधरी के डांस ने ठुमकों का तडका लगा दिया है। जिसके चलते इस गाने पर अब तक करोडों व्यूज आ चुके हैं।

Tags

Next Story