Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवीं डांसर सपना ने गोवा के कसीनों में लगाये ऐसे ठुमके, धमाकेदार वीडियो अब हुआ वायरल

Sapna Choudhary Ke Gane: हरियाणवीं डांसर सपना ने गोवा के कसीनों में लगाये ऐसे ठुमके, धमाकेदार वीडियो अब हुआ वायरल
X
लॉकडाउन के बीच सपना का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, इन गानों पर जमकर किया डांस

अपनी छोटी सी उम्र से ही रागिनी कंपटीशन से अपने डांस करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी की लॉकडाउन (Sapna Choudhary Dance Video) के बीच एक और डांस वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वह किसी रागिनी मंच पर नहीं बल्कि (Goa Casino Dance Video) गोवा के कसीनों में डांस कर रही है। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है। एक के बाद एक उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस कसीनों में सपना ने एक या दो नहीं बल्कि अपने कई (Haryanvi Gane) हरियाणवीं गानों पर डांस किया। इसमें लोगों ने उनकी वाहवाही भी की। अब उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।

दरअसल, इन दिनों सामने आया सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये वीडियो गोवा के कसीनो रॉयल का बताया जा रहा है। इसमें सपना चौधरी स्टेज पर प्रफॉर्म कर रही है। सपना चौधरी को हरे रंग के सूट सलवार में डांस शुरू करते ही (Casino) कसीनों में मौजूद उनके फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। जब सपना चौधरी ने अपने मशहूर गाने 'तेरे ठुमके' पर अदाएं बिखेरीं तो उनके फैंस भी झूमे बिना नहीं रह सके। इतना ही नहीं उन्होंने यहां एक के बाद एक अपने कई हरियाणवीं गानों पर डांस किया। इसका वीडियो आज से एक साल पूर्व (YouTube) यू-ट्यूब पर रिलीज भी किया गया था। जो अब लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से ट्रेडिंग में आ गया है। इस डांस वीडियो को देखते ही देखते (Social Media) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसमें उन्हें अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं।

इन गानों पर सपना ने बिखेरा डांस का जलवा

गोवा के कसीना में सपना चौधरी ने अपने गाने जाट के दिल के भीतर, यार मेरा चेतक पे चाले, गोली चल जावेगी और 'तेरी आंख्या का यो काजल', समेत कई गानों पर डांस किया। देखते ही देखते उनके इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले चुके हैं। हालांकि ये उनके लिए कोई ज्यादा नहीं है। इसकी वजह सपना चौधरी की फैंन फॉलिइंग इससे कहीं ज्यादा है। इतना ही नहीं उनका एक गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस वीडियो 46 करोड व्यूज को भी पार कर चुका है।

Tags

Next Story