Sapna Choudhary Ke Gane : सपना चौधरी के गाने 'कानून तालिबान का' ने उड़ाया गर्दा

Sapna Choudhary Ke Gane : सपना चौधरी के गाने कानून तालिबान का ने उड़ाया गर्दा
X
Sapna Choudhary Ke Gane (सपना चौधरी के गाने) हरियाणा की स्टार और मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chiudhary) का क्रेज डांस, फिल्म से लेकर राजनीति तक में जादू बिखेर रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने बेबाक डांस के लिए हरियाणा-पंजाब में ही नहीं अब पूरे हिंदुस्तान में जानी जा रही हैं। उनका वीडियो यूट्यूब पर करोड़ो व्यूज पा रहे हैं। ऐसे में सपना का एक गाना 'कानून तालिबान का' (Kanoon Taliban Ka) रिलीज हुआ है जो इंटरनेट पर गदर काट रहा है। आईए सपना के बिंदास अंदाज में कानून तालिबान का देखते हैं।

Sapna Choudhary Ke Gane (सपना चौधरी के गाने) हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) के डांस वीडियो यूट्यूब (Sapna Choudhary Youtube Videos) पर खूब वायरल (Sapna Choudhary Viral Videos) हो रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ स्पेशल गाने लेकर आती हैं जिससे उनके फैंस क्रेजी हुए रहते हैं। इसी कड़ी में सपना चौधरी का (Sapna Choudhary Song) एक गाना 'कानून तालिबान का' (Kanoon Taliban Ka) सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।


सपना (Sapna Choudhary Kanoon Taliban Ka) इस गाने में पींक कलर की सूट-सलवार पहनकर बेहद बिंदास होकर डांस कर रही हैं। सपना के हॉट और बोल्ड मूव्ज पर लोग पागल हो रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। यूट्यूब पर भी यह वीडियो बवाल मचा रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Videos) अक्सर पटियाला सूट-सलवार (Sapna Choudhary Patiala Suit) पहनकर डांस करती हैं। सपना के इस अंदाज पर दर्शक मर मिटते हैं। इस गाने में सपना पहले की तरह ही बोल्ड अंदाज में नाच रही हैं।

गाने के बोल 'हरियाणे में लाग्गू करवावैगी कानून तालिबान का'(Haryane Me Laggu Karvavegi Kaanun Talibaan Ka)...। में सपना चौधरी ने गुलाबी रंग के सूट में ठूमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। मालूम हो कि एक समय था कि सपना चौधरी का फैन फॉलोविंग केवल हरियाणा व पंजाब तक ही सीमित था लेकिन आज उनके डांस वीडियो पूरे भारत में पसंद किए जा रहे हैं।


सपना की लोकप्रियता तेजी के साथ बढ़ रही है। कभी छोटे स्टेज पर डांस करने वाली सपना ने बॉलीवुड में जाने का सपना शायद ही देखा होगा, लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी की। फिल्मों से इतर सपना का नाम लोकसभा चुनाव के समय राजनीति में उछला हालांकि उन्होंने नकार दिया। चुनाव बीतने के कुछ दिनों बाद ही सत्ताधारी भाजपा का उन्होंने दामन थाम लिया।


खबर यह है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और हो सकता है पार्टी उन्हें कहीं से टिकट दे दे। कुछ भी हो लेकिन सपना का हर अंदाज देशवासियों को भाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story