Sapna Choudhary Ke Gane: रेणुका पवार के 'चटक मटक' गाने पर टिकी नजर, जब हरियाणवी लुक में दिखीं सपना चौधरी

Sapna Choudhary Ke Gane: रेणुका पवार के चटक मटक गाने पर टिकी नजर, जब हरियाणवी लुक में दिखीं सपना चौधरी
X
हरियाणवी गाने के जरिए सपना चौधरी का हरियाणवी लुक लंबे समय के बाद देखने को मिला। इस गाने को रेणुका पवार ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स बिट्टू सोर्खी ने लिखे है।

सपना चौधरी का नया गाना 'चटक मटक' रिलीज हो गया है। इस गाने को हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार ने गाया है। वीडियो में सपना चौधरी ने हरियाणवी ड्रेस पहनी हुई है। गाने में पूरी तरह उनका देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। ये गाना 'वत्स रिकॉर्ड्स' नाम के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया। सोशल मीडिया पर अब ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है।

इस हरियाणवी गाने के जरिए सपना चौधरी का हरियाणवी लुक लंबे समय के बाद देखने को मिला। इस गाने को रेणुका पवार ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स बिट्टू सोर्खी ने लिखे है। वहीं दमदार म्यूजिक देने का काम गुलशन म्यूजिक ने दिया है। लोग इस गाने को काफी सुन रहे है। कमेंट्स में लोग रेणुका पवार और सपना चौधरी की जमकर तारीफ कर रहे है। आपको बता दें कि रेणुका पवार का हाल ही में रिलीज हुआ '52 गज का दामन' गाना तेजी से वायरल हुआ था।

वहीं बात करें सपना चौधरी की, तो सपना चौधरी के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे है। हाल ही में उनका 'नलका' सॉन्ग रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। आपको बता दें कि सपना चौधरी की शादी के बारे में सुनकर फैंस काफी हैरान थे। सपना ने इसी साल जनवरी में मशहूर सिंगर वीर साहू से कोर्ट मैरिज की थी। वीर के फूफा का निधन हो जाने की वजह से शादी का कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया था। खबरों की मानें तो दोनों पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। जब सपना चौधरी मां बनी, तो शादी की बात का भी खुलासा हो गया।

Tags

Next Story