सपना चौधरी से कम नहीं हैं रेणुका पवार, '52 गज का दामन' के बाद हिट हो रहा उनका ये हरियाणवी गाना

सपना चौधरी से कम नहीं हैं रेणुका पवार, 52 गज का दामन के बाद हिट हो रहा उनका ये हरियाणवी गाना
X
हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' सुपरहिट रहा। शादी पार्टियों में इसी गाने की गूंज सुनाई दी। अब रेणुका पवार का एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम है 'डीजे बजवा दूंगी 3'... गाना काफी मजेदार है।

हरियाणवी गानों की बात जब भी होती है तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है, लेकिन रेणुका पवार का नाम भी कुछ कम नहीं है। हाल ही रिलीज हुआ उनका हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' सुपरहिट रहा। शादी पार्टियों में इसी गाने की गूंज सुनाई दी। अब रेणुका पवार का एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम है 'डीजे बजवा दूंगी 3'... गाना काफी मजेदार है। गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है।

हरियाणवी गाना 'डीजे बजवा दूंगी' यूट्यूब पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रहा है। गाने का शानदार है। वीडियो में आपको देख सकते है कि नवीन नारू की शादी की तैयारियां चल रही है। इस बीच बंदूक लेकर प्रांजल दहिया पहुंच जाती है और हवाई फायरिंग करती है। सगाई में भी बंदूक लेकर प्रांजल दहिया चेतावनी देने आती है, लेकिन नवीन नारू फिर भी नहीं मानते और शादी के मंडप में बैठ जाते है। तब प्रांजल आकर दुल्हन को सब सच्चाई बताती है। प्रांजल बताती है कि दोनों पहले ही शादी कर चुके है।

इस पर दुल्हन दूल्हे बने नवीन का हाथ प्रांजल के हाथ में थमा देती है और घरवाले भी दोनों की शादी के लिए मान जाते है। गाने के बोल कुछ इस तरह है- 'तू देख असली असलहा गूंजेगे... ताहे गांव में डीजे बाजेगा... तेरे माथे पर घोड़ा रख दूं.. फिर बता किथ भाजेगा...' आगे लिरिक्स भी काफी मजेदार है- 'तू राजी-राजी येस कर दें... मैं ठाके ले जांगी... घर से ठाके ले जांगी', गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे है। वहीं म्यूजिक देने का काम अमन जाजी ने किया है।

Tags

Next Story