Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने बंदूक चल गई पर किया धमाकेदार डांस, 2 करोड से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने बंदूक चल गई पर किया धमाकेदार डांस, 2 करोड से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो
X
सपना चौधरी के इस गाने ने यू ट्यूब पर मचाया तहलका। गाने पर सपना ने लगाये गजब के डांस मूव्स

लॉकडाउन के बीच भी सपना चौधरी का जलवा जारी है। इसकी वजह उनके सॉन्ग वीडियो का लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होना है। चाहे फिर नये हो या पुराने। इन्हीं में हरियाणवीं गाना बंदूक चल गी रे बंदूक चल गी। पर सपना चौधरी का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना ने धमाकेदार डांस किया है। यही वजह है कि आज से तीन साल पहले यू ट्यूब पर रिलीज हुआ सपना चौधरी का यह सॉन्ग एक बार फिर से ट्रेडिंग में आ गया है।

हरियाणा से करियर की शुरुआत कर अब देश भर देसी डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी के स्टेज शो के लाखों दीवाने हैं। सपना चौधरी के फैंस की संख्या अब लाखों नहीं बल्कि करोडों में हैं। यही वजह है कि उनकी एक एक गाने की वीडियो अब तक लाखों ने नहीं बल्कि करोडों व्यूज के हिसाब से चलती है। सपना अब हरियाणवीं गाने के साथ ही रेप और बॉलीवुड गानों पर भी जमकर ठुमके लगाती हैं। सपना इन दिनों भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके गाने यू ट्यूब पर ट्रेडिंग में बने हुए हैं।

सपना चौधरी का गाना बंदूक चलगी रे बंदूक चल गी। पर करोडों व्यूज आ गये हैं। उनके इस गाने को अब तक 2 करोड से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने को आज से तीन साल पूर्व 2017 में यू ट्यूब पर रिलीज किया गया था। सपना चौधरी ने इस गाने पर स्काय ब्लू कलर का सूट और सलवार पहनी है। इसमें भी सपना कहर ठा रही हैं।

Tags

Next Story