Sapna Choudhary ke Gane: सपना को देखकर शर्माएगा चांद, 'घाघरा' गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देंखे वीडियो

Sapna Choudhary ke Gane: सपना को देखकर शर्माएगा चांद, घाघरा गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देंखे वीडियो
X
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना घाघरा हाल ही में रिलीज हुआ है। सपना चौधरी का यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया हुआ है।

अपनी धमाकेदार डांसिंग से पहचाने जाने वाली हरयाणवी क्वीन सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का लेटेस्ट गाना 'घाघरा'(Ghaghara) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सपना का ये गाना अभी हाल ही में 30 अप्रैल को रिलीज़ हुआ है। रिलीज़ होने के साथ ही इस गाने ने यूट्यूब पर अपना कब्ज़ा हुआ है। इस गाने में सपना के बेहतरीन डांस ने लोगो को अपना दीवाना बनाया हुआ है। इस गाने को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखे वीडियो.....

गाने में सपना अपने पिया को आगरा से पीले रंग का घाघरा लाने के लिए कह रही है। दरअसल गानेत की शुरूआत में सपना की अपनी सहेलियों से शर्त लगी है कि वो अपने पिया से आगरा से घाघरा मंगवा कर के दिखाएंगी। गाने में सपना हमेशा की तरह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। सपना चौधरी के इस गाने को हरियाणवी सिंगर रुचिका जांगिड़ (ruchika jangid) ने आवाज दी है। इसके साथ ही गाने में सपना के साथ विवेक राघव(Vivek Raghav) नजर आ रहें हैं। वहीं गाने के बोल पवन सरोहा (Pawan Saroha)ने लिखे हैं। इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक वर्लड (Sonotek Music World) के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

सिर्फ डांसर के तौर पर ही नहीं, जल्द ही सपना एक्टिंग में फिर से कदम रखने जा रही हैं। हालांकि वो एक बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन अब खबर है कि वो जल्द ही भोजपुरी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Tags

Next Story