Sapna Choudhary Ke Gane: लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज, बार बार वीडियो देख रहे लोग

लॉकडाउन के बीच बेशक लोग अपने घर बैठे हो, लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) लगातार अपने फैंस के टच में बनी हुई है। यही वजह है कि वह (Social Media) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। इसबीच ही सपना चौधरी ने यू ट्यूब पर एक और नया गाना रिलीज कर दिया है। इसमें सपना के मूव्स देख उनके फैंस लगातार वीडियो शेयर और लाइक कर रहे हैं। इतना ही नहीं सपना का यह गाना यू ट्यूब पर ट्रेडिंग में भी आ गया है। हालांकि इसे गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं।
दरअसल, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का नया डांस वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इसमें सपना चौधरी स्काय ब्लू कलर के सूट में (Haryanvi Song) हरियाणवी गाना Meri Care Kon Tera Fufa Karega 'मेरी केयर कौन तेरा फूफा करेगा' पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। इस गाने पर शानदार डांस मूव्स के साथ यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसे अब तक सपना के हजारों फैंस देख चुक हैं। सपना के इस गाने के बोल भी मिक्स हरियाणवीं हैं। सॉन्ग के बोल के साथ ही सपना का अंदाज भी इसमें खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं लोगों का दावा है कि इस गाने को भी लॉकडाउन के बीच ही शूट किया गया है। इसके बाद इसको यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है।
लॉकडाउन 3 के अंतिम दिन यानि 17 मई 2020 को हरियाणवीं सॉन्ग Meri Care Kon Tera Fufa Karega 'मेरी केयर कौन तेरा फूफा करेगा' पर सपना का डांस वीडियो यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। दो दिनों में उनके इस डांस वीडियो के व्यूज हजारों में पहुंच गये है। लगातार उनके इस गाने को पसंद करने के साथ ही वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सपना का है डांस वीडियो तेजी से छा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS