Sapna Choudhary Video Song: सपना चौधरी ने घूंघट की ओट में मचाया गदर

Sapna Choudhary Dance (सपना चौधरी का डांस) हरियाणा की शान कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस इन दिनों पूरे हिंदुस्तान के लोग पसंद कर रहे हैं। रिजनल गानों में जिस तरह से पंजाबी (Punjabi Song) और भोजपूरी (Bhojpuri Song) का लोगों के सिर पर खुमार चढ़ा है ठीक उसी तरह हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) का खुमार केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वजह से लोगों के सिर पर छाया हुआ है। सपना चौधरी का गाना (Sapna Choudhary Ke Gane) 'घूंघट की ओट में' (Ghunghat Ki Oat Mein) इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। सपना ने इस गाने में नई नवेली दुल्हन के रूप में खूब जंच रही हैं। रेड कलर की साड़ी में सपना कहर ढा रही हैं।
गानें में बला की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं सपना
सपना के पति के रूप में राज मवर (Raj Mawar) उनके खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। उनकी हर अदा पर राज फिदा हैं। वे उनके बापू यानी पिता का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि सपना (Sapna Chaudhary) से उनका शादी हुआ। सपना की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि काला तिल उनके गालों पर सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। लंबे बालों को लहराती हुईं सपना (Sapna Choudhary Haryanvi Dancer) बला की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। पूरे गाने में उन्होंने सपना चौधरी (Sapna Choudhary Songs) को चांद करार दिया है।
चांद से हो रही है सपना के अदाओं की तुलना
वे बार बार कह रहे हैं कि 'मेरा चांद लुक्या हांडे यारों घूंघट की ओट में' (Mera Chand Luka Hande Yaro Ghunghat Ki oat Mein)। कुल मिलाकर सपना इस गाने में जबरदस्त खूबसूरत लग रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Songs) हर बार देसी अंदाज में दिखती हैं। पटियाला सूट सलवार में जब होती हैं तो वे हरियाणे की एक नटखट छोरी नजर आती हैं वहीं साड़ी पहनते ही खूबसूरती की हर सीमा को तोड़ हर किसी को दीवाना बनने पर मजबूर कर देती हैं। जो भी हो सपना चौधरी इस लुक में बॉलीवुड की कई अदाकाराओं को मात दे रही हैं।
स्टेज डांस से करियर की शुरूआत
मालूम हो कि स्टेज डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) से करियर की शुरूआत करने वाली सपना अब कामयाबी के शिखर पर हैं। उन्हें बिग बॉस में पार्टीसिपेशन का मौका मिला। इसके बाद वे बॉलीवुड (Sapna Choudhary Bollywood), पंजाबी (Sapna Choudhary Punjabi) व भोजपुरी (Sapna Choudhary Bhojpuri) फिल्मों में दिखीं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) के पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें राजनीति में शामिल करने के लिए होड़ मच गई, बीते दिनों चर्चा यह थी कि सपना कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं।
भाजपा का दामन और राजनीति में प्रवेश
हांलाकि उन्होंने सारी अटकलों को दरकिनार करते हुए भाजपा (Sapna Choudhary BJP) का दामन थाम लिया है। इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है सपना चौधरी (Sapna Coudhary Haryana) हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरें। अब तो यह वक्त ही बताएगा लेकिन सपना चौधरी अपने गानों से मनोरंजन की दुनिया को एक नया आयाम दी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS