शाहिद कपूर की यादों में खोई सपना चौधरी, बोलीं- 'आंखों में ख्वाब, सीने में दर्द और होठों पर सिर्फ है तेरी बात'

शाहिद कपूर की यादों में खोई सपना चौधरी, बोलीं- आंखों में ख्वाब, सीने में दर्द और होठों पर सिर्फ है तेरी बात
X
Sapna Choudhary Video: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी शाहिद कपूर की यादों में खोई हुई है...

हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के जलवे बेहद अलग है। लाखों- करोड़ों लोग उनके फैन है और वो खुद को संजय दत्त का फैन बताती है, लेकिन दिलो-दिमाग पर शाहिद कपूर का खुमार चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी शाहिद कपूर की यादों में खोई हुई है और उनके गानों पर जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही है।

दरअसल, सपना चौधरी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरीज में एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो मेकअप रुम में नजर आ रही है। वहीं मेकअप मैन उनके बाल बना रहा है और वो मोबाइल में अपनी वीडियो शूट कर रही है। सपना चौधरी ने वीडियो बनाने के लिए गानों की लिस्ट चेक की। जिसमें कई सॉन्ग्स निकलकर आए। इसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के गाने शामिल थे, लेकिन सपना चौधरी ने वीडियो बनाने के लिए शाहिद कपूर के गानों को चुना।


सपना चौधरी ने शाहिद कपूर के जिस गाने पर वीडियो बनाई, वो गाना फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' का है। इस गाने का नाम है 'तेरी याद'... गाने में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव भी नजर आ रही है। वहीं बात करें सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की, तो खबर है कि सपना चौधरी जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाली है। सपना चौधरी के टीवी शो का प्रोमो शूट हो चुका है। जल्द ही सपना मुंबई आकर इस शो की आगे की शूटिंग करेंगी।

सपना चौधरी का ये टीवी शो 'एंड टीवी' पर दिखाया जाएगा। इस टीवी शो का नाम 'मौका ए वारदात' तय दिया गया है। ये एक क्राइम आधारित शो होगा। जिसमें सपना हर एपिसोड में क्राइम केस को सुलझाते हुए नडर आएंगी। आपको बता दें कि एंड टीवी ने हाल ही में अपने शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को मौका दिया। जिसके बाद शो को फायदा मिलने लगा। ऐसे में सपना चौधरी भी चैनल के लिए फायदा का सौदा हो सकती है।

Tags

Next Story