इस दिवाली बॉलीवुड सितारों का दिखा अलग अंदाज, सभी को पछाड़ सबसे खूबसूरत दिखीं ये एक्ट्रेस

दिवाली त्योहार को लेकर न सिर्फ आम लोग एक्साटिड होते है ब्लकि सितारें भी बेसब्री से दिवाली के त्योहार का इंतजार करते है। दिवाली के मौके पर फिल्म मेकर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की। जिसमें तमामल सेलिब्रेटी पहुंचे। इस पार्टी में मानो सारे सितारें एक साथ देखने को मिल गए हो... जिसने भी इन सेलिब्रेटी को देखा उनकी नजरें टिकी रह गई..
View this post on Instagram#malaikaarora today at @jackkybhagnani #diwalibash #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थी... मलाइका ने गोल्डन और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। साथ में ग्रीन कलर का नेकलेस उनके ऊपर काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन, उनके उस लुक को देख कुछ फैंस तारीफ करने लगे तो कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा- 'आंटी की जवानी'
View this post on Instagram#tapseepannu at @jackkybhagnani #diwalibash #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
वहीं पार्टी में तापसी पन्नू भी कुछ कम नहीं लग रही थी... तापसी पन्नू ने व्हाइट कलर का बेहद खूबसूरत लंहगा पहना हुआ था। लंहगे के साथ नेट दुपट्टा बेहद प्यारा लग रहा था। तापसी ने दुपट्टा आगे की तरफ से कैरी किया था। लंहगे के साथ उनका हेयर स्टाइल भी काफी प्यारा था।
View this post on Instagram#kritisanon with #nupursanon for #Diwali ❤ #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी पहुंची। कृति ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। ऑरेंज कलर की प्रिटिंड साड़ी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थी। कृति के साथ उनके बहन नुपुर सेनन भी नजर आई.. नुपुर ने लाइट मजेंटा कलर की ड्रेस में दिखाई दी। नुपुर भी कृति से कम खूबसूरत नहीं लग रही थी।
View this post on Instagram#BhumiPednekar with her sister for #diwali ❤ #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
इसके अलावा, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी इस पार्टी में शामिल हुई। भूमि ने ब्राइट ब्लू कलर का लंहगा पहना हुआ था। खुले बाल और चेहरे पर रौनक... भूमि के लुक को और जानदार बना रही थी। दिवाली पार्टी में भूमि पेडनेकर अपनी बहन के साथ पहुंची। दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थी।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
अब बारी आती है लाखों दिलों पर राज करने वाली सारा अली खान की... सारा अली खान पार्टी में पहुंची। उनका आउटफिट बेहद सिंपल लेकिन प्यारा था। सारा अली खान येलो कलर की जयपुरिया डिजाइन की साड़ी में नजर आई। इस साड़ी के साथ उन्होंने पिंक कलर का ब्लाउज पहना हुआ था। उनका ये लुक उनकी मां अमृता सिंह से काफी मिलता जुलता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS