सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन का हुआ ब्रेकअप, 10 साल से रिलेशनशिप में भी ये एक्ट्रेस

सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन का हुआ ब्रेकअप, 10 साल से रिलेशनशिप में भी ये एक्ट्रेस
X
सारा अली खान की ऑनस्क्रीन बहन ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चाओं में है। इस एक्ट्रेस का 10 साल से चल रहा रिलेशनशिप अब आकर टूट गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान की बहन के किरदार से प्यार बटोरने और घर-घर में 'प्रतिज्ञा' नाम से मशहूर एक्ट्रेस पूजा गौर एक बार फिर चर्चाओं में है। पूजा गौर अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में है। ब्रेकअप की बात खुद पूजा गौर ने सोशल मीडिया के जरिए बताई। कई दिनों से दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच पूजा गौर ने खुद पोस्ट कर अपने ब्रेकअप का खुलासा कर दिया और कहा- 'हम हमेशा दोस्त रहेंगे और ये कभी नहीं बदलेगा।'

पूजा गौर ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा- '2020 कई सारे बदलावों का साल रहा है, कुछ अच्छा था और कुछ उतना अच्छा नहीं था। पिछले कुछ महीनों से मेरे और राज के रिलेशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मुश्किल फैसले लेने में थोड़ा वक्त लगता है। इसलिए, मैं इस बारे में बात करने से पहले कुछ वक्त लेना चाहची थीं। मैं आप सब को बताना चाहती हूं कि राज और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है।'

पूजा गौर ने आगे लिखा- 'भले ही हमारे रास्ते अलग हो गए हो, लेकिन एक दूसरे के मन में जो प्यार और सम्मान है, वो जिंदगी भर रहेगा। मैं हमेशा उनके लिए बेस्ट ही चाहूंगी, क्योंकि मेरी लाइफ में उनकी महत्वता ज्यादा है। हम हमेशा दोस्त ही रहेंगे। मुझे ये सब बताने में हिम्मत और वक्त लगा है। अभी मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शुक्रिया ऐसे वक्त में हमारी प्राइवेसी का ख्याल और इज्जत रखने के लिए।' आपको बता दें कि गौरतलब है कि पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा की पहली मुलाकात हॉरर टीवी शो 'कोई आने को है' के सेट पर हुई थी। ये मुलाकात जल्द प्यार में बदली और अब 10 साल बाद ब्रेकअप हो गया।

Tags

Next Story