टीवी की सीधी-साधी बहू अब हो गई है सेक्सी गर्ल, हुस्न के जादू से चुरा रही लड़कों का दिल

टीवी की सीधी-साधी बहू अब हो गई है सेक्सी गर्ल, हुस्न के जादू से चुरा रही लड़कों का दिल
X
कभी टीवी की सीधी-साधी बहू का रोल निभाती थी ये एक्ट्रेस और अब सोशल मीडिया पर हो गई है सेक्सी गर्ल। हुस्न के जादू से चुरा रही लड़कों का दिल

टीवी सीरियल 'विदाई' की एक्ट्रेस सारा खान बिल्कुल बदल गई है। भोपाल में जन्मीं सारा खान की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रही है। सारा 'बिग बॉस 4' में नजर आई थी। बिग बॉस में अपने ब्वॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी रचाकर सारा ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन ये शादी दो महीने बाद ही टूट गई और दोनों के बीच तलाक हो गया। सारा ट्रोलर्स के निशाने पर भी आती रहती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी से पहले मां बनने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं नहाते हुए वीडियो शेयर करने पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। सारा ने कई म्यूजिक एलबम्स में भी काम किया है। सारा का इंस्टग्राम हॉट एंड बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है।

ब्लैक ड्रेस में सारा खान (Sara Khan) लग रही बेहद कमाल

चेहरे पर जच रही क्यूट स्माइल

ब्लू गाउन में सारा का सेक्सी अंदाज

बिकिनी में सारा खान ढा रही कहर


नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

View this post on Instagram

Take me back 😇 #throwback

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on


Tags

Next Story