Selena Gomez Look At Her Now Song : सेलेना गोमेज की कातिल अदाएं देख फैंस हुए दिवाने

Selena Gomez Look At Her Now Song : सेलेना गोमेज की कातिल अदाएं देख फैंस हुए दिवाने
X
सेलेना गोमेज के बैक-टू-बैक दो गाने रिलीज हुए है। मंगलवार की रात 'Lose you To Love Me' सॉन्ग रिलीज हुआ और बुधवार की रात 'Look At Her Now' सॉन्ग रिलीज हुआ। रिलिजिंग के साथ ही ये गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) का एक नया गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सेलेना गोमेज (Selena Gomez New Song) ने अपना गाना 'Look At Her Now' लॉन्च किया है। इससे पहले सेलेना गोमेज का "लूज यू टू लव मी" गाना (Lose you To Love Me Song) रिलीज हुआ था। इस गाने को मंगलवार की रात रिलीज किया गया था।


बैक टू बैक सेलेना गोमेज (Selena Gomez Superhit Songs) के ये दोनों गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है। गाने को जूलिया माइकल्स (Julia Michaels), जस्टिन ट्रैंटर (Justin Tranter) और इयान किर्कपैट्रिक (Ian Kirkpatrick) के एक साथ लिखा है। बैक टू बैक दो सुपरहिट गाने देने के बाद सेलेना गोमेज ने कहा कि इन दो गानों को रिलीज़ करने से कहानी पूरी हो गई है कि कैसे कोई भी व्यक्ति जीवन की चुनौतियों को पार कर सरकता है। गाने के जरिए सेलेना गोमेज ने लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि " लाइफ के शोर को बंद कर अपनी शर्तों पर अपना जीवन जीना चाहिए"


गाने में जाने-माने डांसर और स्ट्रीट डांसर्स को भी शामिल किया गया है। रिलीज होने से पहले सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम (Selena Gomez Instagram) पर गाने के छोटा सा अंश शेयर किया था। गोमेज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा और हमेशा सर्पोर्ट करने की अपील की। उन्होंने कबा कि "आप सभी को मेरी ओर से धन्यवाद... मैं ये सब तुम्हारे बिना नहीं कर सकती.. इसलिए आप अपना सर्पोर्ट हमेशा मुझपर बनाए रखना।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story