Dharmendra के किसिंग सीन को लेकर Shabana ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके जैसे हैंडसम मर्द को...

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रोमांस और ड्रामा से भरी यह फिल्म यूं तो लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने सारी महफिल लूट ली है। 87 साल के धर्मेंद्र ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक किसिंग सीन दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस सीन को लेकर शबाना ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
किसिंग सीन को लेकर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस पर इतना हल्ला क्यों हो रहा है। यह सिर्फ एक किसिंग सीन है। मेरे लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था। मेरे किरदार के लिए मेरी काफी तारीफ हो रही है। मेरे पास दर्शकों के काफी मैसेज आ रहे हैं। यहां तक कि वे लोग मेरे किरदार की प्रशंसा कर रहे हैं, जो कॉमर्शियल सिनेमा को नीची नजरों से देखते थे।" शबाना आजमी ने आगे कहा, "यह बात सच है कि मैंने पर्दे पर ज्यादा किस नहीं किए हैं, लेकिन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम पुरुष को कौन किस नहीं करना चाहेगा।"
जावेद को मेरे किसिंग सीन से जरा भी फर्क नहीं पड़ा: शबाना
जब शबाना से उनके पति जावेद अख्तर के रिएक्शन को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने जवाब दिया, "उन्हें मेरे किसिंग सीन से जरा-सा भी फर्क नहीं पड़ा। उन्हें केवल मेरे हुल्लड़ वाले व्यवहार से फर्क पड़ा, क्योंकि स्क्रीनिंग के दौरान पूरी फिल्म में मैं तालियां बजाती रही और सीटियां बजा-बजाकर चिल्लाती रही। लेकिन उनका व्यवहार ऐसा था, जैसे वो अपने बगल में बैठी इस औरत को नहीं जानते। लेकिन मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्साइटमेंट में पूरी तरह से पागल हो गई थी।" गौरतलब है कि करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी, जया बच्चन और अंजलि आनंद मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS