Shabana Azmi News : हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद शबाना आजमी का पहला ट्विट, टीना अंबानी को कहा 'शुक्रिया'

Shabana Azmi News : हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद शबाना आजमी का पहला ट्विट, टीना अंबानी को कहा शुक्रिया
X
Shabana Azmi News : शबाना आजमी हॉस्पिटल डिस्चार्ज से हो चुकी है।डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने पहला ट्वीट किया और इस बात की जानकारी दी। साथ ही फैंस और टीना अंबानी का धन्यवाद भी किया।

Shabana Azmi News : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं और अपने घर वापस आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी। जिसके चलते फैन्स अब खुश हैं और शबाना आजमी से सेहत पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं। जानकारी देते हुए शबाना आजमी ने ट्विट में लिखा- 'मेरे ठीक होने की कामना करने के लिए आप सभी का धन्यवाद... अब मैं वापस घर आ गई हूं... शुक्रिया टीना अंबानी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम.. जिन्होंने अच्छी देखरेख की.. मैं आपकी अहसानमंद और शुक्रगुजार रहूंगी'

आपको बता दें कि टीना अंबानी, धीरूभाई अंबानी के कोकिलाबेन हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। शबाना आजमी (Shabana Azmi) के इस ट्वीट के बाद फैन्स काफी खुश है और कमेंट्स के जरिए उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे है। दो दिन पहले ही जावेद अख्तर ने डिस्चार्ज को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि शबाना आजमी को घर जल्द ही लाया जा सकेगा। दरअसल, जावेद अख्तर ने ट्वीट किया और लिखा- 'शबाना आजमी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रखने का फैसला किया, वो अब घर आने के लिए तैयार है, हम शुक्रवार को उन्हें घर ला रहे है'


गौरतलब है कि 19 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 2 हफ्ते तक अस्पताल में रहने के बाद वो 31 जनवरी यानी शुक्रवार को घर आ गई। इस मामले पर शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आजमी की कार ने उनके ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। कार का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते ये दुर्घटना हुई। शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के रूप में हुई।

Tags

Next Story