पीएम मोदी शबाना आजमी के एक्सीडेंट पर बोले, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

पीएम मोदी शबाना आजमी के एक्सीडेंट पर बोले, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
X
Shabana Azmi News: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर आज दोपहर सड़क दुर्घटना में मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी घायल हो गई हैं, ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ। फिलहाल, नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) की कार का एक्सिडेंट हो गया है। इस हादसे में शबाना आजमी बुरी तरह घायल हो गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शबाना आजमी के रोड एक्सीडेंट में घायल होने की खबर को पीएम मोदी दुखद बताया। पीएम मोदी ने कहा मैं उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।

बताया जा रहा हैं कि शबाना आजमी की कार एक ट्रक से जा टकराई थीं, जिसके चलते इस सड़क दुर्घटना में उन्हें और कार के ड्राइवर को काफी चोट आई। घटना के बाद उन्हें तुरंत पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में शबाना आजमी के साथ पति जावेद अख्‍तर भी मौजूद थे, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। लेकिन फोटोज देख आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना बड़ा हादसा हुआ है। फोटो में देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, शबाना आजमी की कार ड्राइवर चला रहा था, अचानक से उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में शबाना आजमी और उनका ड्राइवर जख्मी हो गया। कार का एक्सीडेंट होते देख आसपास के लोग दौड़े चले और उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि वो और उनका ड्राइवर खतरे से बाहर हैं। इस दौरान शबाना आजमी के साथ पति जावेद अख्तर भी कार में सवार थे। हादसे के बाद वो शबाना आजमी के साथ एम्बुलेंस में साथ जाते दिखे। आपको बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर मुंबई से कुछ दिनों के लिए खंडाला जा रहे थे, जहां उनका अपना एक बंगला है।

Tags

Next Story