Shabana Azmi News: शबाना आजमी की हालत को लेकर डॉक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी, ड्राइवर के खिलाफ FIR

Shabana Azmi News: शबाना आजमी की हालत को लेकर डॉक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी, ड्राइवर के खिलाफ FIR
X
Shabana Azmi News: अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) को कोकिला धीरोभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती किया गया है। वहीं शबाना के कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।

Shabana Azmi News: अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) को कोकिला धीरोभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों ने अपने रिपोर्ट भी जारी कर दी है तो वहीं शबाना के ड्राइवर के खिलाफ भी पुलिस (Police FIR) में मामला दर्ज हो गया है।

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ शनिवार दोपहर को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना के साथ यात्रा कर रहे थी। ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ट्रक ड्राइवर ने लगाया आरोप

आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के रूप में हुई है। वहीं ट्रक ड्राइवर राजेश पांडुरंग शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी को आजमी की कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी।

एफआईआर में आरोप लगाते हुए ट्रक ड्राइवर ने कहा कि कार का ड्राइवर तेज गाड़ी चला रहा था। वहीं कार ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।

डॉक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी

दुर्घटना के तुरंत बाद शबाना आजमी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके सिर में चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी को मामूली नुकसान हुआ है। उसकी हालत अब स्थिर है। समय समय पर उनका मेडिकल बुलेटिन हो रहा है। इस दौरान उसके पति और गीतकार जावेद अख्तर थे जो उसके साथ यात्रा कर रहा था। उन्हें मामूली चोट लगी।

Tags

Next Story