Shabana Azmi News: आज ICU से बाहर आएंगी शबाना आजमी !, पीएम मोदी के बाद लता मंगेशकर ने की जल्द ठीक होने की कामना

Shabana Azmi News: आज ICU से बाहर आएंगी शबाना आजमी !, पीएम मोदी के बाद लता मंगेशकर ने की जल्द ठीक होने की कामना
X
Shabana Azmi Health Update: 19 जनवरी को शबाना आजमी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में फैंस उनके हेल्थ अपडेट पर नजर बनाए हुए है। एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं, बताया जा रहा हैं कि आज शबाना आजमी आईसीयू के बाहर आ जाएंगी। फिलहाल, डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया हुआ है।

Shabana Azmi Health Update: 19 जनवरी को शबाना आजमी (Shabana Azmi) के एक्सीडेंट की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया। बड़ी हस्तियां उन्हें देखने पहुंची तो वहीं फैंस ने सोशल मीडिया पर ठीक होने की दुआएं करनी शुरू कर दी। इन दुआओं का असर अब दिखने लगा है।

धीरे-धीरे शबाना आजमी की हालत सुधरने लगी है, आज वो आईसीयू से बाहर आ जाएंगी। शबाना से मिलने कई लोग अस्पताल पहुंच रहे थे लेकिन खास लोगों और परिवार वालों को ही उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शबाना आजमी के लिए ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के घायल होने की खबर दुखद है.. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सुरों की रानी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- शबान जी की कार दुर्घटना में चोट लगने की बात सुनकर परेशान हूं.. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मैं दुआ करती हूं... वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी शबाना आजमी के ठीक होने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने सेम पीएम मोदी के ट्वीट जैसा ही ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के घायल होने की खबर दुखद है.. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं...'

मामले को लेकर बात की जाए तो शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ शनिवार दोपहर को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना के साथ यात्रा कर रहे थी। ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के रूप में हुई है।

वहीं ट्रक ड्राइवर राजेश पांडुरंग शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी को आजमी की कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। एफआईआर में आरोप लगाते हुए ट्रक ड्राइवर ने कहा कि कार का ड्राइवर तेज गाड़ी चला रहा था। वहीं कार ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।

दुर्घटना के तुरंत बाद शबाना आजमी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके सिर में चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी को मामूली नुकसान हुआ है।

उसकी हालत अब स्थिर है। समय समय पर उनका मेडिकल बुलेटिन हो रहा है। इस दौरान उसके पति और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) थे जो उसके साथ यात्रा कर रहा था। उन्हें मामूली चोट लगी।

Tags

Next Story