Shabana Azmi News: आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगी शबाना आजमी, अब ऐसी है हालत

Shabana Azmi News: आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगी शबाना आजमी, अब ऐसी है हालत
X
Shabana Azmi News: शबाना आजमी अब बिल्कुल ठीक है और आज घर लौट आएंगी। इस बात की जानकारी खुद जावेद अख्तर ने दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। जिसके चलते उन्हें घर लाया जा सकता है, इस बात की जानकारी खुद जावेद अख्तर ने दी। जावेद अख्तर ने बताया कि शुक्रवार को शबाना आजमी वापस घर आ जाएंगी।

सभी डिस्चार्ज प्रोसेस को खत्म होने में तकरीबन एक बज जाएंगे, जिसके बाद शबाना आजमी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की खबरों की मानें तो, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बताया कि 'शबाना आजमी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रखने का फैसला किया, वो अब घर आने के लिए तैयार है, हम शुक्रवार को उन्हें घर ला रहे है'।


आपको बता दें कि 19 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी (Shabana Azmi) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इस मामले पर शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आजमी की कार ने उनके ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। कार का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते ये दुर्घटना हुई। शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के रूप में हुई।


इस हादसे के दौरान कार में शबाना आजमी (Shabana Azmi) के अलावा जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी मौजूद थे, लेकिन जावेद अख्तर हादसे में बाल-बाल बचे जबकि शबाना आजमी बुरी तरह घायल हो गई। उनके सिर में चोट आई और रीढ़ की हड्डी को मामूली नुकसान पहुंचा। शबाना आजमी के घायल होने की खबर से फैंस को झटका लगा। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा- 'सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के घायल होने की खबर दुखद है... मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'

Tags

Next Story