शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने दिखाया अपना एक नया हुनर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने दिखाया अपना एक नया हुनर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
X
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया सेंसेशन है। उनकी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अब सुहाना ने हाल ही में अपना एक नया हुनर फैंस के साथ शेयर किया है, जोकि इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना (Suhana) सोशल मीडिया सेंसेशन है। उनकी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। वैसे अभी सुहाना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की लाइन काफी लंबी है। सुहाना ने हाल ही में अपना एक नया हुनर फैंस के साथ शेयर किया है, जोकि इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।


हाल फिलहाल में सुहाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुहाना ने एक स्कैच शेयर किया है। जिस पर वह ब्लैक कलर से 'मौम' लिखती हुई दिखायी दे रही हैं। जिससे ये साफ है कि उन्होंने अपनी मां का पोर्ट्रेट बनाया है। इस वीडियों में सुहाना ने अपनी मां गौरी खान (Gauri Khan) को टैग किया है। सुहाना ने अपनी इस ड्राइंग में एक पोर्ट्रेट बना रही हैं। सुहाना खान की ये आर्ट चारकोल आर्ट है। सेम इसी स्टोरी को गौरी खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है। स्टोरी शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है, 'चारकोल आर्ट, ड्राय आर्ट का एक रूप…। काफी असरदार।'

आपको बता दें कि सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी कोई न कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। इस काम में सुहाना की खूब मदद करती हैं उनकी मां गौरी खान। पिछले दिनो भी सुहाना की एक फोटो काफी वायरल हुई थी। इस फोटो में उन्होंने अपने हाथ में एक कोला कैन पकड़ी हुई थी। इस फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा था, 'ऐसा मान लीजिए कि यह पेप्सी हैं और मैं सिंडी क्रावफोर्ड'। इस पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान ने कमेंट में लिखा था, 'क्या मैं यह मान सकता हूं कि यह तुम हो और कोला एक्सीडेंटल है और फिर भी इस तस्वीर की तारीफ करूं।' डैड के इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए सुहाना ने लिखा, 'जी हां, आप कह सकते हैं।'

Tags

Next Story