आगरा की पिंक लस्सी के दिवाने रहे शाहरूख खान, लस्सी के साथ मधुमक्खी को भी गटक गए थे किंग खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जल्द ही पर्दे पर नजर करने वाले है। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर एक सोशल कॉमेडी फिल्म को साइन कर लिया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई हैं, ये खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले पर लिखी गई हैं।
वहीं शाहरूख का 'ब्रह्मास्त्र' में स्पेशल अपियरेंस होगा। तमाम खबरों के बीच शाहरुख डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 5' में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी कुछ बातें शेयर की। दरअसल, शाहरुख खान डांस प्लस 5 के 'रिपब्लिक डे स्पेशल' एपिसोड में शामिल हुए।
View this post on InstagramA post shared by 🆂 🆁 🅸 🆈 🅰 🅽 (@sriyanofficialgroup) on
इस दौरान शाहरूख ने छह घंटे तक शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने वाइट कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था। जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। शो में शाहरुख ने खुलासा किया कि उन्हें पहली कमाई के तौर पर 50 रुपये मिले थे, इस कमाई से वो पहली बार ताज महल देखने पहुंचे थे।
शाहरुख ने कहा कि ट्रेन के किराए के बाद उनके पास बस इतने पैसे ही बचे थे कि वो वहां पिंक लस्सी खरीद सकें, लेकिन जब उन्होंने लस्सी ली, तो उसमें मधुमक्खी गिर गई। शाहरुख ने आगे बताया कि मधुमक्खी गिरने के बाद वो उस पिंक लस्सी को एक सांस में पी गए।
View this post on InstagramA post shared by 🆂 🆁 🅸 🆈 🅰 🅽 (@sriyanofficialgroup) on
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming Movie) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। तीन साल हो गये शाहरुख खान की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
आपको बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले 'जीरो' (Zero Movie) फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं। साल 2018 में आई जीरो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद से ही शाहरुख खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और तब से लेकर अभी तक शाहरूख खान की पर्दे पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS