'जनता कर्फ्यू' पर शाहरुख खान का आया रिएक्शन, पीएम मोदी को लेकर दिया ये स्टेटमेंट

जनता कर्फ्यू पर शाहरुख खान का आया रिएक्शन, पीएम मोदी को लेकर दिया ये स्टेटमेंट
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को लोगों से 'जनता कर्फ्यू' की अपील की। इस पर अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का रिएक्शन सामने आया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 19 मार्च की रात आठ बजे कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों से 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) की अपील की। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि 22 मार्च के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोग अपने घरों में रहें। पीएम मोदी की इस पहल की बॉलीवु़ड सितारों ने जमकर सराहना की और अपने फैंस से घर रहकर 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा। इस कड़ी में सुपरस्टार शाहरुख खान का भी रिएक्शन सामने आया।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पीएम मोदी की एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- ' वायरस से बचने के लिए सामाजिक संपर्क को कम करना बेहद जरूरी है, संडे को जनता कर्फ्यू के विचार सिर्फ रविवार को ही खत्म नहीं करना है बल्कि इसके बाद भी हम सभी को ध्यान रखना चाहिए, सभी सुरक्षित और स्वस्थ रहें'

पीएम मोदी से ज्यादा ट्रेंड हो रहे इन हसीनाओं के वीडियोज, Youtube पर मचा रही धमाल

वहीं गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा- 'मैं तहे दिल से ये अनुरोध करता हूं कि जब तक कोरोना वायरस है, तब तक दूसरों की मदद करने, खुद से वादा करें कि हर दिन ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों के बीच फैलाएंगे', इसके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने भी अपना रिएक्शन दिया। पूजा बेदी ने ट्वीट में लिखा- 'प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी, आपके राष्ट्र के नाम बेहतरीन संबोधन के लिए शुक्रिया, जिसमें आपने भारत को कोरोना वायरस के कहर से बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी'

Tags

Next Story