किंग खान रखते है महिलाओं की इज्जत का खास ख्याल, घर में बेटे आर्यन का शर्टलेस घूमना तक करा दिया था बंद

किंग खान रखते है महिलाओं की इज्जत का खास ख्याल, घर में बेटे आर्यन का शर्टलेस घूमना तक करा दिया था बंद
X
किंग खान अपनी रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी लड़कियो की बहुत इज्जत करते है। शाहरुख का मानना है कि पुरुषों को अपने परिवार या दोस्तों में किसी महिला के सामने बिना शर्ट पहने नहीं घूमना चाहिए

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज से सभी के दिलो पर राज करते है। शाहरुख अपने चार्मिंग अंदाज से आज भी लाखों लड़कियों को अपना दिवाना बनाए हुए है। पर क्या आप जानते है कि अपने फीमेल फैंस के बीच शाहरुख एक खास वजह से भी लोकप्रिय है। दरअसल किंग खान अपनी रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी लड़कियो की बहुत इज्जत करते है। शाहरुख का मानना है कि पुरुषों को अपने परिवार या दोस्तों में किसी महिला के सामने बिना शर्ट पहने नहीं घूमना चाहिए। यही सीख वह अपने बड़े बेटे आर्यन को भी देते है।

साल 2017 में शाहरुख खान ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि किसी भी आदमी को अपने घर में मां, बहन या दोस्त के सामने शर्टलेस घूमने का हक नहीं है। मैं आर्यन को हमेशा पूरे समय टी-शर्ट पहनने के लिए कहता हूं। शाहरुख का कहना था कि अगर आपको अपनी मां, बेटी, बहन या किसी महिला दोस्त को बिना कपड़ो के देखना अजीब लगता है तो आप उनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह आपके शर्टलेस घूमते हुए देखना चाहेगी। कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए जो एक लड़की नहीं कर सकती है।

एक ट्विटर सेशन के दौरान शाहरुख खान से जब एक यूजर ने उनसे किसी लड़की को पटाने के लिए टिप्स पूछे तो इस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी। किंग खान ने आगे कहा- सबसे पहले तो किसी लड़की के लिए पटाने जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर। इज्जत और जेंटलनेस के साथ बात करने की कोशिश कर।

आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई दिये थे। शाहरुख जल्द ही फिल्म पठान से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज होने वाली है।

Tags

Next Story