Shah Rukh Khan के कॉफी मग की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानें इसकी खासियत

Bollywood: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दुनिया के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। दुनिया के हर कोने में शाहरुख के फैन (Shahrukh Khan Fan) है। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख फिल्मों के अलावा कई अन्य वजहों से भी पसंद किया जाता है। इन दिनों शाहरुख अपने कॉफी मग के वजह से काफी चर्चा में है। इसके अलावा शाहरुख के घर मन्नत, उनकी हाई-टेक वैनिटी वैन और महंगी लग्जरी चीजों चर्चा होती रहती है।
शाहरुख की खास कॉफी मग
एक्टर शाहरुख के कॉफी मग कई कारणों से खास है। इसमें हीटर और एलईडी लाइटिंग जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। शाहरुख ने वीडियो में जिस कॉफी मग का इस्तेमाल किया है । वह एमर ट्रैवल मग 2+ है। इस सुपर मग की कीमत लगभग 35,862 रुपये है। इस मग में आप किसी भी ड्रिंक को एक सेट तापमान पर रख सकते हैं। एक बार चार्ज करने के बाद यह कॉफी मग तीन घंटे तक काम करता है। मग के साथ चार्जिंग कोस्टर भी आता है। आप मग पर प्लस या माइनस साइन को टच कर अपने हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं।
Also Read: Jawan: इतने करोड़ में बनकर तैयार हुई है शाहरुख की फिल्म 'जवान', 7 सितंबर को हो रही रिलीज
अगले महीने रिलीज होगी शाहरुख की जवान
शाहरुख खान 'पठान' मूवी के अपार सफलता के बाद अब नए अवतार में दिखाने वाले हैं। जनवरी में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। 'पठान' के अपार सफलता के बाद शाहरुख के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS