स्किन टोन को लेकर बेटी सुहाना खान को किया ट्रोल तो मां गौरी खान ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों चर्चाओं में है। स्किन टोन को लेकर ट्रोल करने वालों को सुहाना खान ने अपने दमदार पोस्ट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया था। सुहाना खान के बाद अब उनकी मां गौरी खान भी ट्रॉलर्स को जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला सशक्तिकरण से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। गौरी खान ने इस पोस्ट से साथ अपने क्रॉप फेस की फोटो भी शेयर की। इस फोटो के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'मैं एक महिला हूं, रक्षक, सरस्वती, पथिक, सपने देखने वाली महिला हूं। आप केवल मेरा एक हिस्सा देखें। वो हिस्सा जो मेरी किरदार में है, मेरी आत्मा में नहीं।'
गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'ये सब अनदेखी मुझे पूरा करती है, इस हिस्से से मुझे शक्ति मिलती है। उन महिलाओं को टैग करें जो आपकी आत्मा को प्रेरित करती है। खुद की एक क्रॉप फोटो शेयर करें, मैसेज दे। चलिए इस शक्ति को ग्लोबली क्रिएट करते है।' इस पोस्ट में गौरी खान ने डिजाइनर मोनीषा जयसिंह, कोरियोग्राफर फराह खान, अभिनेत्री अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, अभिनेत्री नीलम कोठारी और संजय कपूर की पत्नी माहिप कपूर समेत कई लोगों को टैग किया।
View this post on InstagramA post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on
इससे पहले सुहाना खान ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में सुहाना खान (Suhana Khan) ने लिखा- 'इस वक्त कई चीजें चल रही हैं और ये ऐसा मुद्दा है, जिसको ठीक करना बहुत जरूरी है। ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, ये उन सब लड़के और लड़कियों के बारे में हैं, जो बिना किसी बात के हीन भावना का शिकार हुए है। जब मैं 12 साल की थी तब मुझे लोगों ने बताया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत दिखती हूं। दुख की बात ये है कि ये टिप्पणी भारत के लोग करते है, जबकि हम सभी भारतीय ऑटोमेटिकली ब्राउन ही होते है। अगर आप 5"7 के हो और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं। लेकिन मैं बता दूं कि मैं 5"3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं। इसके बाद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS