शाहिद कपूर अब इस वेब सीरीज में करेंगे काम, दोगुनी फीस की डिमांड

शाहिद कपूर अब इस वेब सीरीज में करेंगे काम, दोगुनी फीस की डिमांड
X
शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' के तैयारी और प्रमोशन में बिजी है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के बाद अब शाहिद कपूर इस वेब सीरीज में काम करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने दोगुनी फीस की डिमांड की है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शाहिद कपूर का नाम जरुर शामिल होता है। कॉमेडी मूवीज हो या फिर थ्रिलर, शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते है। लॉकडाउन से पहले शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में काफी बिजी थे। लेकिन इन दिनों वो घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है और डायरेक्टर्स द्वारा ऑफर हो रहे फिल्म की स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि शाहिद कपूर अब डिजिटल में कदम रखने के बारे में विचार कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'राज एंड डीके' वेब सीरीज में काम करने के बारे में सोच रहे है। शाहिद को 'राज एंड डीके' की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। खबर है कि शाहिद कपूर जल्द ही इस वेब सीरीज को साइड कर सकते है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर इस वेब सीरीज को करने का मन बन चुके है, बस सीरीज को को साइन करना बाकी है। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने मोटी फीस मांगी है।


शाहिद कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' ने उन्हें जो स्टारडम दिलाया, वो किसी भी फिल्म ने नहीं दिलाया। फिल्म में उनका काम लोगों को काफी पसंद आया। फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की और साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों बन गई। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक शराबी आशिक का किरदार निभाया था, जिसकी गर्लफ्रेड उससे जुदा हो जाती है। शाहिद कपूर के इस किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया था।

Tags

Next Story