5 महीनों के अंदर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' !, फिर तापसी पन्नू संग शुरु करेंगे शूटिंग

5 महीनों के अंदर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान !, फिर तापसी पन्नू संग शुरु करेंगे शूटिंग
X
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जून में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। किंग खान के झोली कई बड़े और महंगे प्रोजेक्ट्स से भरी पड़ी है। फिल्म 'पठान' की शूटिंग खत्म करने के बाद वो राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।

शाहरुख खान की अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर काफी सुर्खियों में है। इन दिनों वो अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में काफी बिजी है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए। फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान लंबे बालों में नजर आ रहे है। इस लुक को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस फिल्म के रिलिजिंग का इंतजार कर रहे है।

सूत्रों की मानें तो, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जून में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। किंग खान के झोली कई बड़े और महंगे प्रोजेक्ट्स से भरी पड़ी है। फिल्म 'पठान' की शूटिंग खत्म करने के बाद वो राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। ये फिल्म अगले साल यानी 2022 में रिलीज होगी। ये फिल्म एक सोशल मैसेजिंग बेस्ड फिल्म होगी। माना जा रहा है कि इस शूटिंग जून में शुरु हो जाएगी।

फिलहाल राजकुमार हिरानी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम अभी से शुरु हो चुका है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएगी। ये पहली बार होगा, जब पर्दे पर तापसी और शाहरुख की जोड़ी दिखाई देंगी। इसके बाद भी शाहरुख खान का एक फिल्म को लेकर प्लान है। हिरानी की फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान डायरेक्टर एटली की फिल्म की तैयारियों में लग जाएंगी। आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे।

Tags

Next Story