शाहरुख-सलमान फिर आएंगे साथ, उनके इस दोस्त ने बनाया है प्लान

कोरोना वायरस के इन दिनों में बॉलीवुड के दिग्गज भी खाली हैं और आने वाले समय के वास्ते तरह-तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं। इनमें से कितनी योजनाएं रंग लगाएंगी, पता नहीं परंतु बॉलीवुड में एक रोचक चर्चा यह चल रही है कि शाहरुख खान और सलमान खान को उनके एक पुराने ऐक्टर दोस्त ने एक साथ फिल्म में काम करने के लिए मना लिया है।
दोनों को फिल्म का आइडिया पसंद आया है। वास्तव में शाहरुख-सलमान दोनों के फिल्मी करिअर को पिछले कुछ समय में तगड़े झटके लगे हैं और उन्हें पुराने स्टारडम को हासिल करने के लिए बड़ी हिट फिल्म की जरूरत है।
करन अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है में साथ काम कर चुके शाहरुख-सलमान 2017 में ट्यूबलाइट और 2018 में जीरो में एक-दूसरे की फिल्मों में बतौर मेहमान कलाकार दिखे थे परंतु दर्शकों को इंतजार है ऐसी फिल्म का, जिसमें वह दोनों बराबर नजर आएं। खबर है कि शाहरुख और सलमान दोनों से बराबर दोस्ती निभाने वाले पूर्व ऐक्टर निखिल द्विवेदी ने इन सितारों को एक फिल्म में काम करने को राजी कर लिया है।
बताया जाता है कि द्विवेदी के पास ऐसी स्क्रिप्ट है जिस पर दोनों ऐक्टर साथ काम करने के लिए रजामंद हैं। बात सिर्फ निर्देशक की है कि कौन इस फिल्म की बागडोर संभालेगा। यह काम शायद कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के खत्म होने पर हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS