कोरोना की दहशत के बीच ऋचा चड्ढा को लग रहा शादी करने से डर, बोलीं- हर बार प्लानिंग हो जाती है फेल

इस साल कोरोना महामारी ने लोगों को खूब सताया। इस कोरोना काल में कई सितारों ने शादी की और कई सितारें कोरोना काल के खत्म होने का इंतजार कर रहे है। इस कड़ी में फिल्म 'शकीला' की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की शादी को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही है। ऋचा चड्डा और अली फजल शादी के बंधन में बंधने वाले है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा से शादी को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ऋचा ने कहा- 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।'
ऋचा चड्ढा ने कहा- 'अभी हम शादी कैसे कर सकते है, क्योंकि सरकार ने भी यहीं कहा है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, तो कोई रिस्क नहीं ले सकते।' ऋचा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी शादी की बहुत प्लानिंग की थी, लेकिन फिर भी शादी नहीं हो पाई। ऋचा ने कहा कि जब तक ट्रेवलिंग से रोक नहीं हट जाती, वो शादी नहीं करने वाली है, क्योंकि उनके कई रिश्तेदार विदेश से भी आने वाले हैं।
आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर ऋचा की फिल्म 'शकीला' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऋचा ने साउथ इंडियन फिल्मों की एडल्ड स्टार शकीला का रोल निभाया है। ये फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब साल के आखिर में इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि कोरोना की दहशत के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS