ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से 'शेमलेस' हुई नॉमिनेट, थ्रिलर से भरपूर है शॉर्ट फिल्म

93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए 'फॉरन लैंग्वेज कैटेगरी' में भारत की ओर से मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया। अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। ऑस्कर अवॉर्ड में 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में 'शेमलेस' को नॉमिनेट किया गया है। यानी अब भारत की ओर से 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में 'शेमलेस' बाकी शॉर्ट फिल्मों से मुकाबला करेगी।
आपको बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म 'शेमलेस' में सयानी गुप्ता, ऋषभ कपूर और हुसैन दलाल जैसे बेहतरीन स्टार नजर आई थी। इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट कीथ गोम्स ने लिखी साथ ही डायरेक्ट करने का काम भी किया। ये शॉर्ट फिल्म की 15 मिनट है। फिल्म की कहानी थ्रिलर कॉमेडी है। कहानी में पिज्जा डिलीवरी करने वाली एक लड़की और घर से काम करने वाले फेशनल्स के बारे में दिखाया गया है और बताया गया है कि आखिर टेक्नोलॉजी के कारण कैसे लोगों में गलत बदलाव आ रहे है।
With pride, I'm all out with this one... rooting for my dearest @keithohm @sayanigupta @hussainthelal you will make us proud again... inturn... https://t.co/iHRNHkyBXX
— resul pookutty (@resulp) November 29, 2020
फिल्म के डायरेक्टर कीथ होम्स कई बॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें है। जिसमें 'किक', 'हे बेबी', 'टैक्सी नं. 9211', 'नॉकआउट', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई' जैसी फिल्में शामिल है। आपको बता दें, इस बार ऑस्कर अवॉर्ड 25 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाएंगे। कोरोना के वजह से इस अवॉर्ड शो को 2 महीने आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले भारत की ओर से मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' को विदेशी भाषा कैटेगरी के लिए भेजा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS