Shatrughan Sinha Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा के सुपरहिट डायलॉग्स की लंबी हैं लिस्ट, सुन 'खामोश...' हो जाएगा आपका दिल

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की जब भी बात होती है, तो उनका फेमस डायलॉग्स 'खामोश...' अपने आप जुबां पर आ जाता है। शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग बोलने का स्टाइल बेहद अलग है। शत्रुघ्न सिन्हा के कई ऐसे डायलॉग है कि जिन्हें सुनने के बाद लोग सिटियां बजाने लगते है। शत्रुघ्न की आवाज डायलॉग में जान डाल देती है। ऐसे ही कई डायलॉग है, जिनकी फिल्मों को भले ही लोग भूल गए हो, लेकिन अभी तक लोग इन डायलॉग्स को याद करते है।
'असली नकली'- पहली ग़लती माफ़ कर देता हूं...दूसरी बर्दाश्त नहीं करता
'बेताज बादशाह'- जब दो शेर आमने सामने खड़े हों तो भेड़िये उनके आस पास नहीं रहते
'विश्वनाथ'- जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं... जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं
'क्रांति'- अपनी लाशों से हम तारीखें आबाद रखें, वो लड़ाई हो अंग्रेज जिससे याद रखे
'जीने नहीं दूंगा'- मैं तेरी इतनी बोटियां करूंगा कि आज गांव का कोई भी कुत्ता भूखा नहीं सोएगा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS