OTT प्लेटफॉर्म्स के सपोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, 'कला को खत्म करने का ये घटिया तरीका'

शत्रुघ्न सिन्हा ने ओटीटी कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप का विरोध करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए और कहा- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बातों की आड़ में नैतिक आचार संहिता लागू करना ठीक नहीं', आपको बता दें कि देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जा रहे कंटेंट को लेकर बहस चल रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाया जाएगा, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि ओटीटी कंटेंट पर सेंसरशिप हो सकता है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'भावनाओं को ठेस पहुंचने के बहाने की आड़ में नैतिक आचार संहिता बनाने की बातें करना एक मजाक है। पैनडेमिक के इस मुश्किल दौर में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही थे, जो जीवित रहे... घर रहते हुए हमें इसका सामना करने में मदद मिली और हम तनाव रहित रहे। अंधविश्वास और मजहब का भय दिखाकर कला को खत्म करने का ये घटिया तरीका है। ये एक फलता-फूलता इंडस्ट्री है, जिसका फ्यूचर ब्राइट है।
This article from the @timesofindia on enforcing a code of morality in India, with the lame excuse,'hurt sentiments' is such a farce. In these pandemic & difficult times it was the OTT platforms which were lively & helped us cope while staying home & a stress buster too.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 26, 2020
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा- 'इसे विकृत सोच रखने वालों के लिए मार डालना क्या उचित है? गंभीरता से सोचिए। जय हिंद।' आपको बता दें कि ओटीटी पर दिखाए जा रहे कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहे है। उदाहरण के तौर पर 'सूटेबल बॉय' के कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। मामला पुलिस और कोर्ट तक जा पहुंचा। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के टाइटल को लेकर भी खूब हंगामा हुआ। नतीजा ये हुआ कि मेकर्स को फिल्म रिलीज करने से पहले टाइटल बदलना पड़ा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS