शर्लिन चोपड़ा का खुलासा- 'साजिद खान ने करीब आकर की अश्लील हरकत, बॉडी पार्ट्स को छूने का बनाया दबाव'

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलिवुड' चर्चाओं में है। इस डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस जिया खान की सुसाइड से जुड़े कई खुलासे सामने आए है। जिया खान की बहन करिश्मा ने डॉक्यूमेंट्री में डायरेक्टर साजिद खान पर कास्टिंग काउच और सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए है। जिसके बाद से साजिद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शर्लिन चोपड़ा ने ये खुलासा ट्विटर के जरिए किया।
शर्लिन चोपड़ा ने लगातार कई ट्वीट्स किए। पहले ट्वीट में शर्लिन ने लिखा- 'जब मैं अपने पिता के निधन के कुछ दिन के बाद अप्रैल 2005 में साजिद से मिली तो उन्होंने अपने पैंट्स से अपना पीनस बाहर निकालकर उसे पकड़ने के लिए कहा। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पीनस कैसा होता है... और मेरा उनसे मिलने का उद्देश्य उनके पीनस को पकड़ना नहीं है।'
वहीं दूसरे ट्वीट मं शर्लिन ने लिखा- 'वो बॉलीवुड का सुपरस्टार है.. ये उनके खिलाफ मेरा शब्द है- 'बॉलीवुड माफिया एक मजबूत सिंडिकेट'... इसके अलावा, तीसरे ट्वीट में शर्लिन ने लिखा- 'ये आरोप नहीं है, बल्कि एक खुलासा है.. उन्होंने अपने पीनस को दिखाने के बाद न केवल मुझे इसे छूने और इसे महसूस करने के लिए कहा था, बल्कि मुझे पूछा भी था कि क्या मैनें कभी पीनस को देखा है या नहीं...' अपने आखिरी ट्वीट में शर्लिन ने कहा कि 'अगर जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो.. लेकिन फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर, उन्हें अपना लिंग दिखाना और उने अपने लिंग को टच करवाना, ये कहां की सभ्यता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS