शर्लिन चोपड़ा का गंभीर आरोप, 'KWAN के मालिक मुझसे पूछा आपके ब्रे... रीयल है क्या?'

ड्रग्स का जाल जांच के साथ बॉलीवुड में फैलता नजर आ रहा है। जांच जहां तक आगे जा रही है, ड्रग्स का जाल उतना ही घना होता जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया है। अब एनसीबी ने इन पर एक्शन लेने की तैयारी पूरी कर ली है। इस केस में 'क्वान' कंपनी का नाम भी सामने आया। इस कंपनी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में शर्लिन ने कई गंभीर आरोप लगाए है।
आपको बता दें कि क्वान बॉलीवुड की सबसे बड़ी टैलेंट कंपनियों में से एक मानी जाती है। ये कंपनी कई बड़े एक्टर्स के एंडोर्समेंट से लेकर फिल्मों तक का प्रोफेशनल काम मैनेज करती है। ब्रांड्स से लेकर फिल्में बड़े स्टार्स को अपने यहां साइन करने के लिए पहले इस कंपनी से बातचीत करती होती है। इसी कंपनी को लेकर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने बड़ा खुलासा किया। शर्लिन ने कहा- 'क्वान का जो मालिक है वो एक नंबर का गंदा इंसान है, जब मैं उससे मिलने गई उससे पहले मुझे उसके बारे में नहीं पता था, मिलने के बाद समझ में आया कि वो कितना गंदा है'
Last year, I had spoken about Anirban, founder of Kwan Talent Agency.
— Sherni (@SherlynChopra) September 22, 2020
Damn these druggie A-listers with downmarket values!
He had the audacity to ask me if my breasts were real or not! What difference does it make? He wanted to touch them to feel if they were real!! Bloody pimp! https://t.co/LcFHhNYXPz pic.twitter.com/EfqbRNH61p
शर्लिन चोपड़ा ने बताया- 'उसने बहुत गंदी गंदी बातें की, मैं काफी अच्छे से तैयार होकर गई थी। उसने मुझे ऊपर से नीचे तक घूर के देखा, मैने पूछा क्या हुआ कुछ फटा पहन लिया क्या मैंने, या कुछ दाग लगा है क्या. उसमे मुझसे पूछा ये जो आपके ब्रेस्ट ये रीयल है क्या? एक गंदा इंसान ही ऐसी बात कर सकता है ना' आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने ट्वीट के जरिए इस कंपनी के पूर्व को-ओनर रहे अनिर्बन ब्ला के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था। कंगना ने ट्वीट में कहा- 'क्वान के अनिर्बान ब्लाह पर कई लड़कियों ने रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। ऐसी ही एक लड़की एक बार अपनी मां के साथ उससे मिलने गई थी। उसने मां को बाहर बिठाया और लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की। लड़की की मां ने एक मामला दर्ज कराया था। इस मामले को मीडिया ने कवर भी किया लेकिन अचानक सभी गायब हो गए'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS