कियारा आडवणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांस देख फैंस देने लगे एडवाइस, बोले- शादी क्यों नहीं कर लेते आप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के रोमांस की खबरें पिछले काफी समय से छायी हुईं थी। थोड़े दिनों पहले ही इन दोनों की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) रिलीज़ हुई है। फैंस ने फिल्म में उनकी इस जोड़ी को काफी पसंद किया था। कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनें फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। हाल ही में कियारा नें सिद्धार्थ के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर की है।
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी एक वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ रोमांटिक अंदाज़ में एक दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं। वीडियो 'शेरशाह' फिल्म से 'कभी तुम्हे' (Kabhi Tumhe) गानें की मेकिंग ऑफ का है। वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा एक- दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहें हैं। कियारा और सिद्धार्थ की इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों नें लाइक किया है।
सिद्धार्थ और कियारा की ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। दोनों के फैंस इस वीडियो पर फैंस कमेंट करके अपने ढेर सारे रिएक्शंस दे रहें हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ही लोग दोनों से उनकी शादी को लेकर के सवाल करनें लगे है। कमेंट में एक यूजर नें लिखा, 'आप लोग शादी कर लो।' तो वहीं दूसरे फैन नें कमेंट करते हुए बोला, 'आप लोग शादी क्यों नहीं कर लेते।' इसके अलावा बहुत से फैंस नें इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कपल की तारीफों की लाइन लगा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS