Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं बल्कि अपने किसी खास को कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में देखना चाहते थे सलमान खान, जानें पूरा किस्सा

Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं बल्कि अपने किसी खास को कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में देखना चाहते थे सलमान खान, जानें पूरा किस्सा
X
बॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज फिल्म शेरशाह की हर ओर वाहवाही हो रही है। आईएमबीडी पर इस फिल्म को 10 में से 8.8 रेटिंग्स मिली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोल की फिल्म में जबरदस्त तारीफ हुई। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुश शर्मा करें।

बॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) की हर ओर वाहवाही हो रही है। आईएमबीडी पर इस फिल्म को 10 में से 8.8 रेटिंग्स मिली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के द्वारा निभाए गए कैप्टन विक्रम बत्रा (Capt. Vikram Batra) के रोल की फिल्म में जबरदस्त तारीफ हुई। 12 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है और हर रोज इससे जुड़ा एक किस्सा सामने निकल कर आ रहा है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला (Shabbir Boxwala) ने इसे लेकर के नया खुलासा किया है। शब्बीर ने बताया है कि इस फिल्म के लीड करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल लिए सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें अपने किसी खास का नाम सुझाया था। जी हां सलमान खान इस फिल्म से अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) का बॉलीवुड डेब्यु करवाना चाहते थे।

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में, शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया कि सलमान खान को उम्मीद थी कि देशभक्ति फिल्म 'शेरशाह' आयुष शर्मा के लिए बॉलीवुड की रेड कार्पेट होगी। हालांकि, प्रोड्यूसर ने पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम विक्रम बत्रा के परिवार के सामने रख दिया था। इस बारें में बात करते हुए शब्बीर ने कहा, "सलमान ने मुझसे उस समय संपर्क किया जब मैं जंगली पिक्चर्स के साथ बातचीत कर रहा था। वह चाहते थे कि शेरशाह आयुष की पहली फिल्म हो, और इसमें मेरे साथ पार्टनरशिप करना चाहते थे।" हालांकि, तब तक परिवार ने सिद्धार्थ द्वारा परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता विक्रम बत्रा के रोल को निभाने के लिए सिद्धार्थ का सर्वसम्मति से समर्थन किया था। इसके साथ ही एक्टर और परिवार के बीच पहले से ही एक मीटिंग की व्यवस्था भी कर दी गई थी।

शब्बीर ने अपनी इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, "उन्हें किसी अन्य एक्टर के लिए छोड़ना बेहद अनैतिक होता। जब कैप्टन बत्रा के परिवार ने मुझे इसके अधिकार दिए, तो यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण था। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया, और मैं किसी भी कदम पर गलत नहीं होना चाहता था। मैंने मेरी कंडीशन को सलमान को समझाया। आयुष स्वीट थे और उन्होंने निष्पक्ष होते हुए कहा कि उनकी पहली फिल्म में डबल रोल निभाना एक लंबा क्रम हो सकता है।" बताते चलें कि आयुश ने सलमान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तहत वरीना हुसैन (Warina Hussain) के साथ 'लवयात्री' (Loveyatri) के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके साथ ही वह सलमान खान के साथ 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (The Final Truth) में नज़र आएंगे।

Tags

Next Story