शिल्पा शेट्टी की mickey mouse टी-शर्ट और शूज बच्चों को भी आ रहे काफी पसंद, कूल ड्रेसिंग सेंस ने लूटा मन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी स्टाइल को लेकर अपना काफी ध्यान रखती है, क्योंकि उनके फैंस उन्हें हमेशा खूबसूरत देखना पसंद करते है। इन्हीं खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। शिल्पा शेट्टी की उम्र 45 साल है, लेकिन उन्होंने खुद को इस तरह मेनटेन किया हुआ है कि वो अभी भी 25 साल की लगती है। शिल्पा शेट्टी का हर लुक लजवाब होता है। इन दिनों शिल्पा शेट्टी का एक लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी को मुंबई के एक सैलॉन के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उनका कूल ड्रेसिंग सेंस लोगों के मन को भा गया। शिल्पा ने वाइट टीशर्ट और वाइट डेनिम पहनी हुई है, साथ ही कार्गो पैंट्स कैरी की हुई थी। आमतौर पर कैजुअल्स के साथ एक्ट्रेस जींस कैरी करती थी, लेकिन शिल्पा इस बार कार्गो पैंट्स में नजर आईं। शिल्पा की टी-शर्ट gucci के डिजनी ऐडिशन की थी। इस लुक के साथ शिल्पा ने वाइट स्नीकर्स भी पहने थे। जिसपर मिकी माउस बना हुआ था।
45 की उम्र में मिकी माउस की ये टीशर्ट और स्नीकर्स काफी ट्रेंड कर रहा है। करियर की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने 'बाजीगर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शिल्पा शेट्टी को 'धड़कन', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'अपने' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। शिल्पा को उनकी फिटनेस के लिए भी पहचाना जाता है, और उनके फिटनेस वीडियो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर है। यही नहीं, वो योग एक्सपर्ट भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS