राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद वायरल हो रहे उनके पुराने ट्विट, जानें (Porn vs Prostitution) को लेकर क्या कहा था ?

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार की रात (Monday night) गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जो उन्होंने पोर्न (Porn) vs प्रॉस्टिट्यूशन (Prostitution) को लेकर किए थे।
मुंबई पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। इस केस में उन्हें मुख्य साजिश कर्ता (key conspirator) के रुप में देखा जा रहा है। हालांकि ये तो कोर्ट ही फैसला करेगा कि वह इस केस में दोषी है या नहीं। मगर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने राज कुंद्रा के पुराने ट्वीट निकाल लिए है और उन्हें लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं। राजकुद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके साल 2012 के ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जो उन्होंने 29 मार्च 2012 में किए थे। जिसमें राज कुंद्रा ने पोर्न वर्सेज प्रॉस्टिट्यूशन (Porn vs prostitution) को लेकर सवाल किया है। उन्होंने सवाल किया था 'कैमरे पर सेक्स के लिए किसी को पे करना लिगल क्यों है, प्रॉस्टिट्यूशन पोर्न से अलग कैसे थी ? '
राजकुंद्रा ने लिखा, ''ओके यहां पोर्न वर्सेज प्रॉस्टिट्यूशन जाएं.... ''कैमरे पर सेक्स के लिए किसी को भुगतान करना कानूनी क्यों है, एक दूसरे से अलग कैसे है ??''
उनका एक अन्य ट्वीट- ''भारत में एक्टर क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर्स पॉलिटिक्स कर रहे हैं, नेता पोर्न देख रहे हैं और पोर्न स्टार एक्टर बन रहे हैं।''
राजकुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स के लिए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं और ट्वीटर पर 735.3K फॉलोअर्स हैं।
गोरतलब है कि राज कुंद्रा के खिलाफ ऐसा कोई पहला मामला नहीं है, वह अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में छाएं रहते हैं। इससे पहले भी राज पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने आरोप लगाया था। पूनम पांडे ने मुंबई हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिमसें उन्होंने राज कुंद्रा पर आरोप लगाए थे कि उनकी कंपनी ने अभिनेत्री की फोटोज का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि राज ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
So #RajKundra will debate this with @MumbaiPolice now ... 😬 pic.twitter.com/4YhupmokaK
— The DeshBhakt (@TheDeshBhakt) July 19, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS