OTT प्लेटफॉर्म पर शिल्पा शिंदे का डेब्यू, एकता कपूर की वेब सीरीज की बनीं महारानी

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अब एकता कपूर की वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में नजर आएंगी। 'पौरुषपुर' के जरिए शिल्पा शिंदे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है। इस वेब सीरीज में उनका किरदार एक रानी का है, जिसका नाम 'मीरावती' है। जो राजस्थान की महारानी है। एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपने किरदार को लेकर कई बातें की और बताया कि उनका ये किरदार अब तक के सभी किरदारों से कितना अलग है।
आपको बता दें कि वेब सीरीज 'पौरुषपुर' में आपको कई मिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस सीरीज के 7 से 8 एपिसोड है। हर एपिसोड में आपको मिस्ट्री देखने को मिलेगी। अपने किरदार के बारे में बताते हुए शिल्पा शिंदे ने बताया कि मैंने कई किरदार निभाए है, निगेटिव से लेकर कॉमेडी तक, लेकिन ये वेब सीरीज में जो मेरा रोल है वो काफी अलग है। उन्होंने कहा- 'बतौर एक्ट्रेस उनका काम है कि वैरायट रोल्स करना, ये रोल काफी चैलेंजिंग है'
शिल्पा शिंदे ने कहा- 'मैंने अपनी टर्म्स एंड कंडीशन्स पर काम किया है। मुझे एकता कपूर के साथ काम करते मजा आया है। पूरी टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा था।' वेब सीरीज के टाइटल के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा- 'पौरुषपुर का मतलब पुरुषों की नगरी है। एक आदमी कितना डॉमिनेट हो सकता है। उस दौर में रानियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। इस सीरीज में वही सब दिखाया गया है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS