फिल्म सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस, NCP और शिवसेना का सीएम योगी पर वार, कहा- 'मैं ऐसा नहीं होने दूंगा'

फिल्म सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस, NCP और शिवसेना का सीएम योगी पर वार, कहा- मैं ऐसा नहीं होने दूंगा
X
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'किसी को अपने राज्य से जबरन कारोबार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी देखरेख में फिल्म सिटी बनाने को लेकर काम कर रहे है। इस कड़ी में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से मुलाकात भी की। यही नहीं, उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक हजार एकड़ जमीन का सौदा भी कर लिया है। ताकि यहां फिल्म सिटी बनाई जा सके। लेकिन सीएम योगी का ये काम दूसरी राजनीति पार्टियों को खासा पसंद नहीं आ रहा है।

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'किसी को अपने राज्य से जबरन कारोबार ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म सिटी का सीएम योगी का फैसला नाकाम होगा। अगर कोई प्रगति करता है हम जलना नहीं चाहिए। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करता है तो हमें किसी की प्रगति के साथ कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर जबरन कुछ भी लेने जा रहे हैं, तो निश्चित रूप से मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।'


वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी नेता संजय निरुपम ने कहा- 'बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता और ना ही ये किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण की मोहताज है। सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है और ये इंटरनल प्रक्रिया 100 सालों से जारी है। नेता लोग इसे शिफ्ट करने या बचाने के होड़ में ना रहें।' इसके अलावा, एनसीपी ने भी अपना बयान किया। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाने का विचार कर रहे है। ये अच्छी बात है। हालांकि इस बात को समझ लें कि इससे 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा खत्म हो जाएगा। लोग पूरी तरह से दूसरे राज्यों में चले जाएंगे।'

Tags

Next Story