यूपी फिल्म सिटी विवाद: 'मिर्जापुर 3' का उदाहरण देकर बोलीं शिवसेना, 'यूपी सिर्फ जनसंख्या के कारण फल-फूल रहा हैं'

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना इसका विरोध कर रही है। इसको लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। 'सामना' में 'मिर्जापुर 3' का उदाहरण देते हुए सीएम योगी पर हमला बोला। सामना में लिखा- 'कोई कहता है कि मुंबई का उद्योग छीनकर ले जाए तो किसी के बाप के लिए ये मुमकिन नहीं है, मुंबई से फिल्म सिटी ले जाना किसी बच्चे के हाथ से चॉकलेट ले जाने जितना आसान नहीं है।'
इस लेख में आगे कहा गया- 'यूपी में रोजगार और उद्योग-धंधे की क्या हालत है, सबको पता है। इसका जिक्र मिर्जापुर में है। यूपी बड़ा राज्य है। ये सिर्फ जनसंख्या के कारण फल-फूल रहा है। लखनऊ, मेरठ और कानपुर जैसे शहरों से कलाकार सालों से करियर संवारने मुंबई ही आ रहे है।' इसके आगे योगी आदित्यनाथ पर निशाना पर साधते हुए लिखा- 'योगी हठ पर आ गए है और उन्होंने फिल्म सिटी को दिल पर ले लिया है।'
लेख में कहा गया कि 'मिर्जापुर में दिखाया गया है कि उत्तर प्रदेश की सच्चाई को बदलने की जिम्मेदारी यूपी सरकार की है। अंडरवर्ल्ड पर फिल्में भी बनी है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने गुंडागर्दी को कुचल दिया। बीजेपी का इस पर क्या मत है, एक एक्ट्रेस ने मुंबई को पीओके तक कह डाला और इसका समर्थन बीजेपी ने किया, वास्तविक पीओके की कानून व्यवस्था यूपी से अलग नहीं है।' आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं। जिन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS