Shraddha Kapoor: प्रभास को लेकर श्रद्धा कपूर नर्वस थी, खुद बताया कैसा रहा साहो का एक्सपीरियंस

आजकल श्रद्धा कपूर फिल्म 'साहो' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार 'बाहुबली' फेम प्रभास के साथ नजर आएंगी। 'साहो' के बाद श्रद्धा की 'स्ट्रीट डांसर' और 'छिछोरे' फिल्में भी रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्मों में वह एक अलग अंदाज में दिखेंगी। बहरहाल, श्रद्धा बिग बजट फिल्म 'साहो' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म और बाकी दो फिल्मों के बारे में उनका क्या कहना है? ऐसे ही कई और अहम सवालों पर श्रद्वा कपूर से बहुत ही खुली बातचीत।
फिल्म 'साहो' का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। 30 अगस्त को यह फिल्म रिलीज हो रही है। आप अपनी इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। क्या कहना चाहेंगी?
मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, क्योंकि एक तो यह थ्रिलर, एक्शन, रोमांटिक फिल्म है, दूसरे इसमें प्रभास जैसे ग्रेट एक्टर के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। तीसरी बात यह है कि मैंने इस फिल्म में जो एक्शन शॉट दिए हैं, वो पहले कभी नहीं दिए। इस हिसाब से 'साहो' में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी एचीवमेंट है।
2018 में आपकी फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही। अब एक बार फिर 30 अगस्त को 'साहो' रिलीज होने जा रही है। क्या आपको लगता है कि यह फिल्म भी बड़ी हिट होगी?
यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, हम लोगों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। 'स्त्री' की सफलता ने मेरे करियर में चार चांद लगा दिए थे। 'साहो' की सफलता से भी मेरे करियर को नई ऊंचाई मिलेगी। मैं ऊपर वाले से प्रार्थना कर रही हूं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आए।
सुना है इस फिल्म में एक्शन शॉट के दौरान आपको गन चलाने में बहुत मुश्किल होती थी?
हां, मुझे नहीं पता था कि असल में गन इतनी भारी होती है। उसे उठाकर एक्शन करने में मुझे मुश्किल आ रही थी। इस वजह से मेरी कलाई में मोच भी आ गई थी। शुरुआत में तो मुझे गन चलाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। ऐसे में डायरेक्टर ने पहले मुझे गन पकड़ने की प्रैक्टिस कराई। इसके बाद ही मैं एक्शन शॉट सही ढंग से दे पाई।
जैसा आपने बताया कि प्रभास के साथ काम करना आपके लिए गर्व की बात है। जब आप इस फिल्म के सिलसिले में प्रभास से पहली बार मिलीं तो आपका एक्सपीरियंस कैसा था?
सच बताऊं तो प्रभास को लेकर मैं थोड़ा नर्वस थी, क्योंकि वो साउथ के सुपरस्टार हैं, उन्होंने 'बाहुबली' जैसी बड़ी फिल्म दी है। उनके फैंस काफी बड़ी तादाद में हैं। मुझे लगा था कि प्रभास में थोड़ा स्टारडम वाला एटीट्यूड होगा, लेकिन जब मैं पहली बार हैदराबाद में 'साहो' के लिए प्रभास से मिली तो उनका पहला डायलॉग था, 'आप बहुत थक गई होंगी, थोड़ा आराम कर लीजिए, कुछ खा-पी लीजिए बाद में आराम से बात करते हैं।' इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी सबसे मनपसंद हैदराबादी बिरयानी खिलाई। हैदराबाद में ही एक स्पेशल डोसा मिलता है, प्रभास ने खासतौर पर वो डोसा मेरे लिए मंगवाया। उनका इतना प्यार और अपनापन देखकर मुझे लगा कि वो सिर्फ सुपरस्टार ही नहीं है, अच्छे इंसान भी हैं।
आप इस फिल्म में कौन-सा किरदार निभा रही हैं?
मैं इस फिल्म में सीबीआई ऑफिसर के किरदार में हूं, जो एक मिशन पर है। यह फिल्म हॉलीवुड स्टाइल की है, जिसमें एक्शन रोमांस, थ्रिलर सब कुछ है। फिल्म में मेरे लिए करने को काफी कुछ था। मुझे इस फिल्म में एक्टिंग का काफी स्कोप मिला है। अपने किरदार को लेकर ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं करनी पड़ती थी, क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम इतनी ज्यादा परफेक्ट थी कि मुझसे बहुत अच्छे से काम करवा लेती थी।
'साहो' के अलावा आपकी और दो फिल्में 'स्ट्रीट डांसर' और 'छिछोरे' रिलीज के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों की रिलीज को लेकर क्या कहेंगी?
'छिछोरे' इस साल नहीं अगले साल रिलीज होगी, जहां तक 'स्ट्रीट डांसर' का सवाल है, तो मैंने इस फिल्म के लिए भी बहुत मेहनत की है। 'साहो' में जहां मैंने एक्शन किया है, वहीं 'स्ट्रीट डांसर' में डांस किया है। इन दोनों फिल्मों में मेहनत करके मैं बहुत थक गई हूं। मुझे लग रहा है कि अब मैं जरा आराम कर लूं। लेकिन अब फिल्म के प्रमोशन भी शुरू हो गए हैं, सो आराम नहीं पाऊंगी। मैं इन तीनों फिल्मों की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं, क्योंकि इन तीनों फिल्मों में मैं अलग अंदाज में नजर आऊंगी।
2018 में आपकी दो फिल्में 'स्त्री' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' रिलीज हुई थीं, इन फिल्मों से आपको करियर के लिहाज से कितना फायदा मिला?
'स्त्री' फिल्म ने तो धमाल ही मचा दिया, यह फिल्म हिट रही। इस फिल्म की रिलीज के बाद बतौर एक्ट्रेस मुझे बहुत सराहना मिली। और कई अच्छी फिल्में ऑफर हुईं, दूसरी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' एवरेज रही। फिल्म का सब्जेक्ट अच्छा था, लेकिन फिल्म ने बहुत अच्छा बिजनेस नहीं किया, एवरेज ही रहा लेकिन इस फिल्म में भी दर्शकों ने मेरे काम को सराहा। इस हिसाब से दोनों ही फिल्मों में मेरा काम करने का एक्सपीरियंस फायदेमंद ही रहा।
'स्त्री' और 'एबीसीडी' की शूटिंग के दौरान आपके पैरों की मसल्स स्ट्रेच हो गई थीं, आपको काफी तकलीफ हो गई थी। अब आप एक बार फिर 'साहो' में स्टंट कर रही हैं, 'स्ट्रीट डांसर' में डांस कर रही हैं। इस बार तो आपके साथ कोई दुघर्टना नहीं हुई?
इस बार मैं पूरी तरह ठीक हूं, मुझे कोई मसल्स पेन नहीं हुआ। 'साहो' की शूटिंग के दौरान तो पूरा ध्यान रखा जा रहा था कि किसी को कोई चोट ना लगे। हर एक्शन शॉट के दौरान पूरी सावधानी बरती जाती थी। सो एक्शन शॉट मैंने अच्छे से कर लिए। 'स्ट्रीट डांसर' के दौरान भी ऊपर वाले की दुआ से कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।
आपके लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ज्यादा मायने रखते हैं या फिर किसी अच्छी और यादगार फिल्म में काम करना?
मैंने कभी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को इंपॉर्टेंस नहीं दी है। फिल्मों में स्टैब्लिश होने के लिए मेरा अपना एक अलग सफर रहा है। मैं फिल्मों के चुनाव के दौरान काफी मुश्किल में होती हूं लेकिन मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो हमेशा याद रखी जाएं। इसलिए फिल्मों के चुनाव को लेकर बहुत कॉन्शस हूं। 'हैदर', 'स्त्री' और अब 'साहो' ऐसी फिल्में हैं, जो दर्शक हमेशा याद रखेंगे।
ख्वाहिश है...
श्रद्धा कपूर ने अब तक कई कामयाब हीरोज के साथ काम किया है। क्या कोई ऐसा हीरो है, जिसके साथ वह अभी भी काम करने की ख्वाहिश रखती हैं? पूछने पर वह झट जवाब देती हैं, 'हां, मैं रितिक रोशन की बहुत पुरानी फैन हूं। काफी समय से वो मेरे फेवरेट हीरेा हैं। मेरी इच्छा है कि मैं उनके साथ एक फिल्म में जरूर काम करूं।'
लेखिका: आरती सक्सेना
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS