Shruti Haasan Net Worth: श्रुति हासन की सालाना कमाई सुन उड़ जाएंगे होश, करोड़ों की संपत्ति की अकेली है मालकिन

Shruti Haasan Net Worth: श्रुति हासन की सालाना कमाई सुन उड़ जाएंगे होश, करोड़ों की संपत्ति की अकेली है मालकिन
X
Shruti Haasan Net Worth: श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था। श्रुति सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन वो एक्ट्रेस बन गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। उनके माता-पिता जाने-माने कलाकार है। उनके पिता का नाम कमल हासन ब्राह्मिण है और वहीं उनकी माता सारिका ठाकुर महाराष्ट्रीयन है। श्रुति हासन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लेडी अदनल स्कूल से की। उसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गयी। श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था।

बेटी के गाने को शौक को देखते हुए कमल हासन ने अपनी फिल्म 'तेवर मगन' में 'अफ्ला' गाना गाने का मौका दिया। यही नहीं, फिल्म चाची 420 में भी श्रुति हासन ने अपनी आवाज दी। श्रुति सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन गुड लुक्स की वजह से वो एक्ट्रेस बन गई। श्रुति ने इमरान खान की फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में कदम रखा। ये फिल्म फ्लॉप रही। लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ जमकर हुई।

श्रुति ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में दी। जिसमें 'गब्बर सिंह', 'रमैया वस्तावैया', 'डी-डे', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक', 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्में शामिल है। श्रुति हासन की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनकी प्रॉपर्टी करोड़ो में है। filmysiyappa.com के मुताबिक, श्रुति हासन की प्रॉपर्टी 6 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी के मुताबिक, श्रुति हासन तकरीबन 45 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। वो एक फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज करती है, तो वहीं विज्ञापन के लिए 5 लाख रुपए फीस लेती है। श्रुति की सालाना कमाई 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Tags

Next Story