कोरोना से उबरी गायिका कनिका को पुलिस का नोटिस, 30 अप्रैल को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया

लखनऊ. कोरोना वायरस से संक्रमित हुई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ पुलिस ने सरोजिनी नगर थाने में 30 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने के संबंध में नोटिस भेजा। उन्हें 30 अप्रैल को सरोजनी नगर थाने आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। यहां कनिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत गत 20 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछली 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आलोचना के घेरे में आई कनिका ने ट्वीट में कहा कि जब वह लंदन से मुंबई लौटी थीं, उस वक्त उन्हें पृथक-वास में रहने की कोई सलाह नहीं दी गई थी। मुंबई से लखनऊ आने पर उनकी कोई जांच तक नहीं की गयी थी।
उन्होंने कहा "मैं जिसके संपर्क में आई, चाहे वह ब्रिटेन हो, मुंबई हो या फिर लखनऊ, किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए। बल्कि सच्चाई यह है कि उन सब की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। मैं 10 मार्च को ब्रिटेन से मुंबई आई और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेरी नियमित जांच हुई। उस वक्त मुझे ऐसा कोई परामर्श नहीं दिया गया कि मुझे खुद पृथक-वास की जरूरत है। मुझे अपनी तबीयत जरा भी खराब नहीं लगी तो मैं खुद पृथक-वास में नहीं गयी। मैं अगले दिन यानी 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने लखनऊ गई। घरेलू उड़ानों के लिए उस वक्त तक स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। उसके बाद 14 और 15 मार्च को मैंने अपने मित्र द्वारा दिए गए लंच और डिनर कार्यक्रम में शिरकत की। मैंने कोई भी पार्टी आयोजित नहीं की और मैं पूरी तरह से ठीक थी। मुझे 17 और 18 मार्च को कुछ लक्षणों का एहसास हुआ तो मैंने अपनी जांच का अनुरोध किया। मैं 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई और 20 मार्च को जब मुझे इस बारे में पता चला, तो मैंने अस्पताल जाना बेहतर समझा। मुझे तीन नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।"
यही नहीं उनका कहना है, "मैं उन डॉक्टरों और नर्सेज का खासतौर पर शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे बेहद भावुक और कड़ी परीक्षा वाले लम्हों में मेरा बहुत ख्याल रखा। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस मामले को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ संभाल सकती हूं।"
बता दें कि पिछले 14 और 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित कुछ पार्टियों में कनिका ने शिरकत की थी। इनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 19 मार्च को कनिका के कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद उनकी यह कहते हुए तीखी आलोचना की गई थी कि उन्होंने लंदन से लौटने पर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा खुद को पृथक करने की सलाह न मानते हुए पार्टियां कीं। इस मामले में कनिका के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS