यौन शोषण के आरोप पर 'स्लमडॉग मिलेनियर' के एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझसे छीना जा रहा काम'

यौन शोषण के आरोप पर स्लमडॉग मिलेनियर के एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे छीना जा रहा काम
X
Madhur Mittal: एक्टर मधुर मित्तल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया। उन पर भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 509 और 323 के तहत आरोप लगे।

फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के एक्टर मधुर मित्तल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ। मधुर मित्तल पर मारपीट करने और यौन शोषण का आरोप लगाया गया। ये शिकायतकर्ता एक महिला थी, जिसकी मुलाकात मधुर से साल 2020 में हुई थी। वक्त के साथ दोनों करीब आए और एक-दूसरे को डेट करने लगे। आरोप है कि एक दिन मधुर ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और उसका यौन शोषण भी किया।

इस मामले को लेकर अब एक्टर मधुर मित्तल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मधुर ने बताया कि इन सब आरोपों का बुरा असर उन्हें अपने निजी जिंदगी में झेलना पड़ रहा है। एक इंटरव्यू में मधुर मित्तल ने कहा- 'जो बातें सच्ची नहीं होती, वो आपको बेहद परेशान करती है... मेरे पास ऐसी कहानियों के कई व्हाट्स एप मैसेज आए है.. जिससे मेरी इमेज को नुकसान पहुंचा है.. कास्टिंग डायरेक्टर्स के ग्रुप में इसे हफ्तों तक भेजा जाता रहा.. वे मुझे काम देने से मना कर रहे हैं।'


मधुर ने आगे कहा- 'मैं सात साल की उम्र से अपने परिवार के लिए इकलौता ऐसा सदस्य हूं, जिसकी कमाई से घर चलता है.. मीडिया में चल रही ये सभी खबरें मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी पर बुरा असर डाल रही है.. इसका अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते है... मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मीडिया में इन एकतरफा रिपोर्ट के आधार पर मेरे बारे में कोई राय ना बनाएं.. मुझे कानून पर भरोसा है और जल्दी ही सच्चाई सबके सामने आएगी।'

मामले की जानकारी के मुताबिक, यह घटना 13 फरवरी की है। बताया जा रहा है कि मधुर बहुत गुस्से में था और बिना किसी बातचीत के गर्लफ्रेंड के कमरे में घुस गया। शिकायत में कहा गया है कि मधुर ने पीड़िता की गर्दन पकड़कर कई बार उन्हें थप्पड़ लगाए, बाल खीचें और आंख पर पंच किया। शिकायत में इसे यौन हमला कहा गया है। पीड़िता के वकील का कहना है कि पीड़िता के चेहरे, गर्दन, छाती, पसलियों, हाथों, पीठ, कान और आंखों में चोट के निशान है।

Tags

Next Story