करीना कपूर के दूसरे बच्चे के इंतजार में ननद सोहा अली खान, बोली- 'बच्चे की किलकारी सुनने के लिए तरस गए कान'

करीना कपूर के दूसरे बच्चे के इंतजार में ननद सोहा अली खान, बोली- बच्चे की किलकारी सुनने के लिए तरस गए कान
X
Kareena Kapoor Second Baby: करीना कपूर खान के दूसरे बच्चे को लेकर जहां फैंस और परिवार वाले एक्साइटिड है, तो वहीं उनकी ननद भी बेबो के दूसरे बच्चे का इंतजार बेसब्री से कर रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कुछ ही दिनों में डिलिवरी होने वाली है। करीना कपूर के डिलिवरी मंथ की जानकारी उनके पति और एक्टर सैफ अली खान की दी थी। सैफ अली खान ने बताया था कि करीना फरवरी की शुरुआत में दूसरे बेबी को जन्म दे सकती है। आपको बता दें कि करीना कपूर का ये दूसरा बच्चा होगा, जबकि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनेंगे। सैफ अली खान के पहली पत्नी से भी दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान है।

करीना कपूर खान के दूसरे बच्चे को लेकर जहां फैंस और परिवार वाले एक्साइटिड है, तो वहीं उनकी ननद भी बेबो के दूसरे बच्चे का इंतजार बेसब्री से कर रही है। दरअसल, सोहा अली खान ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सोहा अली खान से जब करीना कपूर खान के दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया गया, तो सोहा अली खान ने जवाब देते हुए कहा- 'मैं करीना कपूर के दूसरे बच्चे के लिए काफी एक्साइटिड हूं, मैं उसके साथ खूब मस्ती करूंगी...'

सोहा अली खान के चेहरे पर करीना कपूर के डिलिवरी को लेकर हो रही एक्साइटमेंट साफ झलक रही थी। आपको बता दें कि ये सब बातें उन्होंने हाल ही में लॉन्च हुई दीपा राजानी की किताब 'द मैजिक इन यू-अवेक योर सोल' के इवेंट में कही। इस इवेंट के बाद उन्होंने 'जूम' टीवी को अपना इंटरव्यू दिया। आपको बता दें कि सोहा ने 25 जनवरी 2015 को बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई। जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।

Tags

Next Story