Sonakshi Sinha Interview : अपने अब तक के करियर को आप कैसे देखती हैं ?

Sonakshi Sinha Interview : अपने अब तक के करियर को आप कैसे देखती हैं ?
X
सोनाक्षी सिन्हा की इधर कुछ फिल्में सफल नहीं रही हैं, लेकिन वह निराश नहीं हैं। सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म है ‘खानदानी शफाखाना’। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में क्या रोल है उनका? इस फिल्म में कॉमेडी के जरिए क्या मैसेज दिया जा रहा है? सोनाक्षी अपने अब तक के करियर ग्राफ से कितनी सैटिस्फाइड हैं? फिल्म ‘दबंग-3’ को लेकर क्या कहेंगी? खुली-खुली बातें सोनाक्षी सिन्हा से।

साल 2010 में सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग' से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखा था, इस फिल्म से उन्हें खूब नेम-फेम मिला। 'दबंग' के बाद वह कई बड़ी और हिट फिल्मों का हिस्सा बनीं, इसमें 'राउडी राठौर','दंबग-2', 'सन ऑफ सरदार' और 'आर. राजकुमार' जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से सोनाक्षी के करियर की स्पीड धीमी हो गई है। लगातार उनकी लीड रोल वाली फिल्में फ्लॉप हुईं।

कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कलंक' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी, जबकि इसमें सोनाक्षी ने अपनी अब तक की इमेज से हटकर रोल किया था। अब उन्हें अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' से काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा सोनाक्षी फिल्म 'दबंग-3' का हिस्सा बनकर भी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उनसे अपकमिंग फिल्म 'खानदानी शफाखाना' और करियर से जुड़ी लंबी बातचीत हुई। पेश है, बातचीत के चुनिंदा अंश-

अपकमिंग फिल्म 'खानदानी शफाखाना' को लेकर क्या कहेंगी?

यह एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी फिल्म है। इसमें मैंने बबीता उर्फ बेबी बेदी का रोल किया है, वह अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है। यहां तक कि गुप्त रोग की दवाइयां तक बेच सकती है, जबकि एक आम लड़की के लिए ऐसा करना नामुमकिन है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब एक लड़की गुप्त रोगों की दवा बेचने का काम करती है तो उसे किस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। फिल्म में बबीता जिन परेशानियों का सामना करती है, उनकी वजह से ही कॉमेडी होती है। इस फिल्म में कॉमेडी बहुत ही कमाल की है, मुझे यकीन है कि दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट होंगे। मैंने भी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब एंज्वॉय किया।

आपने क्या सोचकर यह किरदार एक्सेप्ट किया?

इस फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही अच्छा था। मुझे बबीता का किरदार निभाना चैलेंजिंग लगा। फिर डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता ने मुझसे कहा था कि मेरा किरदार इतना इंट्रेस्टिंग है कि उसके मुंह से गुप्त रोगों की बातें अजीब नहीं लगेंगी। हुआ भी ऐसा ही। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर अच्छा लगा है।

इस फिल्म में कॉमेडी के जरिए क्या मैसेज देने की कोशिश की जा रही है?

इस फिल्म में कॉमेडी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही हम यह भी कहने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग गुप्त रोगों के बारे में खुलकर बात करें, जिससे उनकी प्रॉब्लम दूर हो। आज भी लोग खुलकर इस बारे में बात नहीं करते हैं। हमने कॉमेडी के जरिए इसी बात को हाईलाइट किया है।

'खानदानी शफाखाना' में सिंगर बादशाह भी एक्टिंग कर रहे हैं, उनके साथ वर्किंग एक्सपीरियंस कैसे रहे?

बादशाह बहुत ही मजाकिया इंसान हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बादशाह और वरुण शर्मा के बीच मस्ती-मजाक चलता रहता था। बादशाह ने भी फिल्म में खूब कॉमेडी की है। वह एक्टर नहीं हैं लेकिन उन्होंने फिल्म में बखूबी अपना किरदार निभाया है। लगता ही नहीं है कि वह पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं।

आपकी पिछली फिल्म 'कलंक' नहीं चली। क्या इस बात का अफसोस है?

हां, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई। लेकिन इस फिल्म को करके मुझे सैटिस्फेक्शन मिला। मैंने इसमें एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो कैंसर से पीड़ित है, मरने वाली है। ऐसे में अपने पति की दूसरी शादी करवाती है, उसे खुश देखना चाहती है। मैंने इस किरदार के दर्द को महसूस किया। मेरा किरदार फिल्म में छोटा था लेकिन इसमें बहुत गहराई थी। यही वजह है कि मैं फिल्म 'कलंक' में अपने किरदार को स्पेशल मानती हूं।

अपने अब तक के करियर को आप कैसे देखती हैं? करियर ग्राफ से कितनी सैटिस्फाइड हैं?

हर कलाकार के जीवन में अच्छा-बुरा समय आता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें दोनों सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए। असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। मेरी कुछ फिल्में नहीं चली हैं, जिसका असर मेरे करियर पर हुआ है। लेकिन मैं पॉजिटिव रही, मुझे पता था कि बुरा वक्त भी गुजर जाएगा। आगे मैं अच्छी फिल्में कर रही हूं। 'दबंग-3' की शूटिंग कर रही हूं। सिर्फ करियर को लेकर ही मेरा नजरिया पॉजिटिव नहीं है, रियल लाइफ में भी बहुत पॉजिटिव हूं। हमेशा खुश रहती हूं। मेरा मानना है कि आप मुश्किल वक्त में भी खुश रहेंगे तो आसानी से उससे पार पा सकते हैं।

फिल्म 'दबंग-3' में क्या आपके किरदार में कोई बदलाव देखने को मिलेगा?

इस फिल्म में भी मैं रज्जो का किरदार ही कर रही हूं। जहां तक बदलाव की बात है तो यह फिल्म देखकर ही आपको पता चलेगा। लेकिन मैं इस फिल्म से इमोशनली जुड़ी हुई हूं। मुझे यकीन है कि 'दबंग-3' भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आएगी, जितनी पिछली दो फिल्में आई हैं।

कॉमिक रोल ज्यादा पसंद हैं

सोनाक्षी ने अपने करियर में सीरियस रोल कम और कॉमेडी रोल ज्यादा किए हैं, क्या उन्हें कॉमिक कैरेक्टर ज्यादा भाते हैं? पूछने पर वह जवाब देती हैं, 'मुझे रोना-धोना असल जिंदगी में पसंद नहीं है, लेकिन फिल्मों में सीरियस रोल, इमोशनल रोल करती हूं। पर्सनली मुझे कॉमेडी फिल्में, कॉमिक रोल करना ही ज्यादा पसंद है। कॉमिक रोल करती हूं तो खुद को टेंशन फ्री फील करती हूं।


प्रस्तुति - आरती सक्सेना

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story